मिशन 2024 का संदेश,भ्रष्टाचार पर वार, PM मोदी के भाषण के प्रमुख प्वाइंट

By Anshika Tiwari  |  First Published Aug 15, 2023, 10:32 AM IST

देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 10वीं बार तिरंगा फहरााया और राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। 90 मिनट के इस भाषण में पीएम मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा और कहा आने वाले पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। खास बात ये रही कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी संदेश दिया।


नेशनल डेस्क। देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 10वीं बार तिरंगा फहरााया और राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। 90 मिनट के इस भाषण में पीएम मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा और कहा आने वाले पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। खास बात ये रही कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी संदेश दिया। मोदी ने ऐलान किया कि वह अगले साल फिर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। वहीं मणिपुर हिंसा का जिक्र कर शांति बहाली और देश को भ्रष्टाचार,परिवारवाद मुक्त बनाने की अपील की। 

मणिपुर के साथ पूरा देश खड़ा है- पीएम

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारत के आजादी में योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला। मां-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। शांति लौट रही है। केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में शांति कायम करने के लिए काम कर रही है। देश मणिपुर के साथ खड़ा है। 

'मैं तिरंगे के नीचे से 10 साल का हिसाब दे रहा'

मोदी सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए पीएम ने कहा कि हमनें अलग आयुष मंत्रालय बनाया। मत्सय पालन के लिए अगल विभाग की रचना की ताकि मछुआरों भाइयों को कल्याण हो सकें। देश के कोने कोने में हमने सहकारिता मंत्रालय बनाया ताकि देश में गरीबों की सुनवाई हो सके। 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी और आज हम पांच की अर्थव्यवस्था पहुंच गए हैं। हमारी सरकार ने देश को दबोचने वाले भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई है मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई है। आज देश का सामार्थ्य बढ़ रहा है पाई पाई गरीब के लिए खर्च करने वाली सरकार हो तो परिणाम क्या आता है वह देखा जा सकता है आज मैं तिरंगे के नीचे 10 साल का हिसाब दे रहा हूं।

 विश्वकर्मा योजना का किया ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि अब लोगों को आवास योजना स्वानिधि योजना का लाभ मिल रहा है आने वाले वक्त में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13 से 15 करोड रुपए से देश को नई ताकत देने के लिए विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।

25000 जन औषधि केंद्र खुलेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों से यह भी कहना चाहता हूं कि देश भर में 10000 से बढ़कर 25000 जन औषधि केंद्र खुलने जा रहे हैं देश आने वाले 5 सालों में 3 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।

महंगाई पर भी पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री ने कहा जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। कोरोना के बाद दुनिया में छिड़ नए युद्ध ने मुसीबत पैदा की है दुनिया महंगाई से जूझ रही है इसका असर भारत पर भी पड़ा है और हम लगातार महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने तीन बुराइयों के खिलाफ लड़ने की अपील

पीएम मोदी ने देशवासियों से तीन बुराइयों भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ने की अपील की। पीएम ने कहा कि बीते कई दशकों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद है देश को जकड़ कर रखा है इससे देश का दुर्भाग्य हुआ है परिवार वादी पार्टियों का जीवन मंत्र ही यही है कि उनका राजनीतिक दल परिवार का परिवार के द्वारा और परिवार के लिए है यह जनता के लिए कुछ नहीं करना चाहते और हम इस सामर्थ्य को स्वीकार नहीं करते हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर भी दिया संदेश

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम संबोधन में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अगली बार 15 अगस्त को इस लाल किले से मैं आपके सामने देश की उपलब्धियां आपके सामर्थ्य उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगन को इससे भी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा। 


 

click me!