पुलवामा हमलाः एमएफएन का दर्जा वापस लेने के बाद भारत ने उठाया एक और बड़ा कदम

Published : Feb 15, 2019, 04:12 PM ISTUpdated : Feb 16, 2019, 02:12 PM IST
पुलवामा हमलाः एमएफएन का दर्जा वापस लेने के बाद भारत ने उठाया एक और बड़ा कदम

सार

पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ताजा समाचार के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को नई दिल्ली वापस बुला लिया है।  

अजय बिसारिया से पुलवामा में हुए हमले के बाद की परिस्थितियों में चर्चा की जा रही है।  
भारत का पाकिस्तान से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाना एक गंभीर संकेत है। भारतीय विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में तैनात अपने उच्चायुक्त से आगे के कदमों पर चर्चा कर रहा है।जिससे कि आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके।   
 
इससे पहले नई दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहैल महमूद को भी सरकार ने तलब किया था। उनसे भारत सरकार ने पुलवामा हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया। 
ऐसी खबर है कि विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायोग को एक सख्त लिखित संदेश भी दिया। 

भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से स्पष्ट और कड़े शब्दों में जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। 

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल जैश के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

ज्ञात हो कि पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ा दिया है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली