mynation_hindi

एलओसी पार भारत के बड़े जवाबी हमले में मारे गए कई पाकिस्तानी सैनिक, आर्मी बेस भी तबाह

Gursimran Singh |  
Published : Oct 29, 2018, 07:38 PM IST
एलओसी पार भारत के बड़े जवाबी हमले में मारे गए कई पाकिस्तानी सैनिक, आर्मी बेस भी तबाह

सार

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एलओसी पार पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में पाकिस्तानी सेना का महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तबाह हो गया है। हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पुंछ/नई दिल्ली- भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पार बड़ी कार्रवाई की है जिसमें पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, उनके कई ठिकाने तबाह हो गए हैं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी पार से की जा रही उकसावे की कोशिश के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कदम उठाया है। 

इंडियन आर्मी की यह कार्रवाई पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर से की गई है, जिसमें कई पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं।

माय नेशन के पास भारतीय सेना के जवाबी एक्शन की फोटो है (खबर के ऊपरी हिस्से में वह फोटो आप देख भी सकते हैं)। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एलओसी पार पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में पाकिस्तानी सेना का महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तबाह हो गया है। हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। 

पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के अहम बेस पर को पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाए जाने के कुछ दिनों बाद, जिसमें 93 ब्रिगेड का मुख्यालय भी शामिल है, भारतीय सेना ने यह जवाबी कदम उठाया है। 

माय नेशन को आर्मी के सूत्रों ने बताया कि "एलओसी पार पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक को निशाना बनाया गया है।" 

भारतीय सेना के कठोर जवाबी कार्रवाई में साल 2017 में 138 पाकिस्तानी फौजी मारे गए थे तो इस साल मई तक 70 के करीब पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए हैं।

सैन्य सूत्रों ने यह भी बताया कि "पाकिस्तानी सेना ने अपने सेवानिवृत जवानों और सरकारी अधिकारियों को एलओसी से लगते हुए गांवों में आतंकी गतिविधियों को शह देने में लगाया है।"

भारतीय सेना ने एलओसी पार अपनी इस बड़ी कार्रवाई का ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया है लेकिन एलओसी के पास रहने वालों लोगों ने बताया है कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण