प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग धारा का नेता कहा जाता है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लेकर मीडिया में भले ही कुछ भी खबरें आती रही हों लेकिन पीएम मोदी अपने संबंधों को पूरा मान देते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश और भाजपा को अपने दम पर बहुमत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा व अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी से मिले। पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल नेताओं ने आशीर्वाद लिया।
मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, 'आज आडवाणी जी से मुलाकात की। आज भाजपा को जो कामयाबी मिली है, वह उनके जैसे महान नेताओं द्वारा पार्टी को खड़ा करने के लिए दशकों तक की गई तपस्या का परिणाम है। उन्होंने ही लोगों तक एक ताजा विचारधारा को पहुंचाने का काम किया।'
Called on respected Advani Ji. The BJP’s successes today are possible because greats like him spent decades building the party and providing a fresh ideological narrative to the people. pic.twitter.com/liXK8cfsrI
— Narendra Modi (@narendramodi)दोनों नेताओं ने मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। आडवाणी-जोशी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हैं। जोशी से मिलने के बाद पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुरली मनोहर जोशी जी विद्वान और बुद्धिजीवी हैं। भारतीय शिक्षा में सुधार लाने के लिए उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने का काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया। आज सुबह उनसे मुलाकात की।’
Dr. Murli Manohar Joshi is a scholar and intellectual par excellence. His contribution towards improving Indian education is remarkable. He has always worked to strengthen the BJP and mentor several Karyakartas, including me.
Met him this morning and sought his blessings. pic.twitter.com/gppfDt7KiB
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने मीडिया से कहा, मोदी और अमित शाह ने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी पार्टी की परंपरा है। हम वयोवृद्ध से शुभकामनाएं लेते हैं, ताकि भविष्य में और शक्ति के साथ काम कर सकें। इसी दृष्टि से प्रधानमंत्री और अध्यक्ष यहां आए थे। दोनों ने करिश्माई आंकड़ा हासिल किया। हमने पार्टी का बीज लगाया था। अब देश को स्वादिष्ट फल दिलाना इन दोनों की जिम्मेदारी है।’
Received the architects of 2019 victory, Shri & Shri at my residence today morning & congratulated them for the massive mandate.This mandate is the result of vigorous & untiring campaign by them. I believe that now people's aspirations will be fulfilled. pic.twitter.com/GaL6P86Ify
— Murli Manohar Joshi (@drmmjoshibjp)जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी कुछ देर ही उनके यहां रहे तो उन्होंने कहा, 'मोदी मेरे यहां महीनों रहे हैं, 15 मिनट तो बेहद कम हैं।' जोशी ने कहा, ‘एक बात स्पष्ट थी कि देश के सामने मजबूत सरकार बनाने की आवश्यकता थी। एक पार्टी के नाते भाजपा और प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का कोई विकल्प नहीं था। विपक्ष उनके सामने कुछ नहीं कर पाया। मैं सिर्फ एक उम्मीद करता हूं कि पार्टी अपना बेहतरीन काम करे और लोगों को नतीजे डिलीवर करे।’
पीएम और भाजपा अध्यक्ष के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद लेने की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हुई। हर कोई इसकी तारीफ अपने तरीके से कर रहा है। देखिए कुछ रिएक्शनः
This is so beautiful ...... to elders....Modiji met senior BJP leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi, in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/NSubc8fi1g
— dolli (@desh_bhkt)One of the reasons i like this Man...Never Ever Forget where you started from.
PM went to take blessings of senior BJP leaders LK Advani and Murli Manohar Joshi.pic.twitter.com/xi4HnHb3yA
PM meets Murli Manohar Joshi Ji!
Our Values help to define what we stand for!!! pic.twitter.com/04ohe6lufw