दिसंबर में होगा इंडिया मोबाइल कांग्रेस का वर्चुअल आयोजन

By Team MyNation  |  First Published Nov 10, 2020, 1:36 PM IST

इस वर्ष के लिए आईएमसी की थीम 'समावेशी नवाचार - स्मार्ट, सुरक्षित, दीर्घकालिक' होगी। इस साल एरिक्सन आईएमसी का भागीदार होगा। अन्य प्रमुख भागीदारों में डेल टेक्नोलॉजीज, रिबन कम्युनिकेशंस और रेड हैट शामिल हैं।
 

नई दिल्ली। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का वर्चुअल तरीके से आठ से 11 दिसंबर के बीच आयोजन किया जाएगा। यह आईएमसी का चौथा संस्करण होगा। दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देश भाग लेंगे। इसमें 110 से अधिक वैश्विक वक्ता, स्टार्टअप्स और 30 से अधिक घंटों की सामग्री प्रस्तुत की जाएगी। इस ऑनलाइन तरीके से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 15,000 से अधिक भागदारों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस वर्ष के लिए आईएमसी की थीम 'समावेशी नवाचार - स्मार्ट, सुरक्षित, दीर्घकालिक' होगी। इस साल एरिक्सन आईएमसी का भागीदार होगा। अन्य प्रमुख भागीदारों में डेल टेक्नोलॉजीज, रिबन कम्युनिकेशंस और रेड हैट शामिल हैं।

इस वर्ष यह आयोजन उद्योग जगत के कुछ शीर्ष दिग्गजों, नियामकों, नीति निमार्ताओं, दूरसंचार ऑपरेटरों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, वैश्विक सीईओ और 5-जी ब्रॉडकास्टिंग के विशेषज्ञों के एक साथ आने का गवाह बनेगा। संचार राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहा है कि आईएमसी-2020 में प्रौद्योगिकी से जुड़ी पहल को प्रदर्शित किया जाएगा। सीओएआई के महानिदेशक एस.पी. कोचर ने इस आयोजन के लिए भारी भागीदारी की उम्मीद जताई है।

click me!