दीवाली के त्यौहार पर अहमदाबाद की स्वर्ण मुद्रा मिठाई सबको लुभा रही है। 24 कैरेट गोल्ड लेयर से बनी इस मिठाई की कीमत 21,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। यदि एक पीस मिठाई चाहिए तो उसकी कीमत 1400 रुपये है।
अहमदाबाद। दीवाली के त्यौहार पर बाजारों में रौनक बढ़ी है। मिठाइयों की दुकान सजी है। उन सबके बीच अहमदाबाद की स्वर्ण मुद्रा मिठाई सबको लुभा रही है। 24 कैरेट गोल्ड लेयर से बनी इस मिठाई की कीमत 21,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। यदि एक पीस मिठाई चाहिए तो उसकी कीमत 1400 रुपये है।
24 कैरेट गोल्ड की चढ़ी है लेयर
दिवाली के मौके पर लोग नये कपड़े खरीदने और घर को सजाने में लगे हैं। ऐसे मौके पर स्वर्ण मुद्रा मिठाई देखकर लोग सरप्राइज हो रहे हैं। इसकी कीमत सुनकर लोगों को अचंभा हो रहा है। उसकी वजह भी साफ है। मिठाई पर 24 कैरेट गोल्ड की एक लेयर चढ़ी है। यदि आप मिठाई खरीदने जा रहे हैं और पहले उसका स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए भी भुगतान करना होगा। बिल्कुल बिस्किट की तरह दिखने वाली स्वर्ण मुद्रा मिठाई के एक किलो पैक में 15 पीस मिठाइयां चढती हैं। जिसके हर पीस की कीमत 1400 रुपये पड़ रही है।
आलमंड, ब्ल्यूबेरी, पिस्ता और क्रैनबेरी से बनी स्वर्ण मुद्रा मिठाई
स्वर्ण मुद्रा मिठाई अहमदाबाद के ग्वालिया एसबीआर में बिक रही है। दीवाली के मौके पर विशेष तौर पर बनाई गई इस मिठाई को लोग पंसद कर रहे हैं। रवीना तिलवानी के अनुसार, लोगों का रिस्पांस मिठाई को लेकर बढ़िया है। ऑर्डर मिलने पर ही स्वर्ण मुद्रा मिठाई तैयार की जा रही है। स्वर्ण मुद्रा मिठाई में आलमंड, ब्ल्यूबेरी, पिस्ता और क्रैनबेरी समेत अलग-अलग चीजें पड़ी हैं। अपनी जरुरतों के हिसाब से लोग मिठाइयों का आर्डर दे रहे हैं और उसी हिसाब से उन्हें तैयार किया जा रहा है।