mynation_hindi

Indo-Pak Lesbian Couple Split: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक-अंजली चक्र की 5 साल बाद रहे जुदा

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 26, 2024, 12:38 PM ISTUpdated : Mar 26, 2024, 12:46 PM IST
Indo-Pak Lesbian Couple Split: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक-अंजली चक्र की 5 साल बाद रहे जुदा

सार

भारत-पाकिस्तान की लेस्बियन कपल की राहें 5 साल बाद जुदा हो गई हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें भारत की फीमेल लेस्बियन अंजली चक्र ने अपनी पाकिस्तानी मंगेतर सूफी मलिक पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान की लेस्बियन कपल की राहें 5 साल बाद जुदा हो गई हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें भारत की फीमेल लेस्बियन अंजली चक्र ने अपनी पाकिस्तानी मंगेतर सूफी मलिक पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ने की घोषणा की है।

 

वर्ष 2019 में वीडियो वायरल होने पर चर्चा में आया था कपल
इस समलैंगिक जोड़े ने वर्ष 2019 में जब चर्चा में आया था जब पारंपरिक दक्षिण एशियाई पोशाक पहने और बारिश के नीचे नृत्य करते हुए इनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे।  पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक और भारत की अंजली चक्र सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अलग-अलग पोस्ट में इसकी जानकारी दी। जिसमें उन दोनों ने कहा कि उनके अलग होने के पीछे का कारण 'सूफी द्वारा की गई बेवफाई' है।

 

अंजली चक्र ने लिखा,' हमने सूफी की बेवफाई के कारण शादी रद्द की'
अंजलि चक्र ने एक पोस्ट में कहा है कि यह एक झटके के रूप में हो सकता है, लेकिन हमारी जीवन की राहें बदल रही हैं। हमने सूफी द्वारा की गई बेवफाई के कारण अपनी शादी को रद्द करने और अपने रिश्ते को खत्म
करने का फैसला किया है। 

सुफी मलिक ने मानी अपनी गलती
सूफी मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि "मैंने अपनी शादी से कुछ हफ्ते पहले उसे धोखा देकर विश्वासघात किया। जो एक अविश्वसनीय गलती थी। मैंने उसे बहुत दुख पहुंचाया है। मैं अपनी गलती स्वीकार कर रही हूं। मैं अपने कार्यों के जरिए सबसे ज्यादा प्यार करती हूं और उनकी परवाह करती हूं। जिसमें हमारे परिवार और दोस्त भी शामिल हैं। 

 

न्यूयार्क में 5 साल पहले किया था एक दूसरे को प्रपोज
यह लेस्बियन जोड़ा 5 साल से अधिक समय से एक साथ था और एक साल पहले सगाई कर ली थी। न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित एम्पायर स्टेट बिल्डिंग में सूफी द्वारा अंजलि को प्रपोज करने के बाद उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया था। 

 

वेडिंग प्लानर अंजली ने सुफी से शादी तोड़ने का किया ऐलान
जहां अंजलि न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में एक शादी की योजना बनाने का व्यवसाय चलाती है, वहीं सूफी न्यूयॉर्क में एक जीवन शैली और यात्रा सामग्री निर्माता है। उन्होंने अपनी ऑनलाइन शादी की रजिस्ट्री भी हटा दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इनके यूट्यूब चैनल "सूफी और अंजलि" का क्या होगा, जिसके 1.36 लाख से फालोवर हैं। 

ये भी पढें.....
Delhi News: होली पर पत्नी का गला काटा...खून से सनी लाश छोड़ कर भागा...अब गिड़गिड़ा रहा कातिल पति

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश