भारतीय वायुसेना के तीन सुखोई-30एमकेआई और दो मिग-21 विमानों ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम किया। मिग-21 विमान से सामना होने के बाद भागे पाकिस्तानी जेट।
जम्मू-कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों को अपने एफ-16 लड़ाकू विमानों से निशाना बनाने का दुस्साहस पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में साफ कर दिया है कि भारत किसी तरह के दबाव में नहीं आएगा। पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को अपने हिसाब से पूरी तैयारी के साथ जवाब देने को कह दिया है। सेना को पूरी तरह छूट दी गई कि वह समय-जगह और तरीका तय कर पाकिस्तान पर पलटवार करे। सरहद के दोनों तरफ हालात तेजी से बदल रहे हैं।
बहरहाल, बुधवार सुबह वायुसेना ने पाकिस्तान के भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के 10 एफ-16 विमान भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर बड़ा हमला करने के इरादे से आए थे। वायुसेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारत की ओर बढ़ रहे एफ-16 विमानों को आमने-सामने उलझा लिया। इसके बाद पाकिस्तानी जेट को वापस भागना पड़ा। पाकिस्तान जेट ने कुछ बम गिराए लेकिन ये उनके निर्धारित टॉरगेट से काफी दूर गिरे।
शीर्ष सूत्रों के अनुसार, भारत के मिग-21 विमान ने एक एफ-16 जेट को मार गिराया। हालांकि इस कोशिश में भारतीय विमान को भी नुकसान पहुंचा। विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा। इसके बाद, भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है और दो पायलट उसके कब्जे में हैं। हालांकि देर शाम पाकिस्तान ने अपने दावे से यू-टर्न ले लिया। बाद में उसने एक ही पायलट हिरासत में होने की बात मान ली।
बड़ी साजिश को अंजाम देने आए थे पाकिस्तानी विमान
1. सूत्रों के मुताबिक, अल-सुबह पाकिस्तान एयर फोर्स के 10 एफ-16 लड़ाकू विमानों ने इस्लामाबाद, सरगोधा और नुरखान एयरबेस से उड़ान भरी।
2. सभी दस विमान खैबर पख्तूनख्वा के ऊपर साथ आए और तेज रफ्तार से नौशेरा सेक्टर की ओर बढ़ने लगे। पाकिस्तान के 10 एफ-16 विमानों की टीम का मकसद भारत के हथियार भंडार और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को निशाना बनाना था।
3. पाकिस्तान के तीन विमानों के भारतीय एयर स्पेस में घुसने की भनक लगते ही वायुसेना के पांच विमानों ने मोर्चा संभाल लिया। इसमें तीन सुखोई30एमकेआई और दो मिग-21 विमान थे। इन सभी को दुश्मन के विमान को नेस्तनाबूद करने का साफ आदेश दिया गया था।
4. भारत के दो मिग-21 विमानों का इन तीनों विमानों से सामना हुआ। जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाया। यह विमान पाकिस्तान की जमीन पर गिरा। हालांकि पाकिस्तानी जेट से मुकाबले के दौरान भारतीय मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
5. दो पायलटों वाले एफ-16डी विमान से कूदे पायलट पाकिस्तान के तीन किलोमीटर अंदर गिरे। यह इलाका लाम सेक्टर में आता है। भारतीय विमान भी पाकिस्तानी सरहद के अंदर गिरा।
6. मिग-21 विमान की मदद से वायुसेना के जांबाज पायलटों ने नौशेरा सेक्टर में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय और तेज डिपो को तबाह करने के पाकिस्तानी एफ-16 विमानों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।