पाकिस्तान से आ रही थी 600 करोड़ की ड्रग्स, कोस्ट गार्ड ने पकड़ी बोट

By Team MyNation  |  First Published May 21, 2019, 7:12 PM IST

राजस्व खुफिया निदेशालय और अन्य एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर कोस्ट गार्ड ने यह कार्रवाई की। कोस्ट गार्ड ने अपने गश्ती पोत अरिंजय को पेट्रोलिंग के लिए भेजा। 

इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट के पास समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी है। उससे 194 प्रतिबंधित हेरोइन के पैकेट्स बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कोस्ट गार्ड के मुताबिक, उसने नौका के चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया। 

राजस्व खुफिया निदेशालय और अन्य एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। कोस्ट गार्ड ने अपने गश्ती पोत अरिंजय को पेट्रोलिंग के लिए भेजा। संदिग्ध बोट की तलाश में दो अतिरिक्त इंटरसेप्टर बोट सी-437 और सी-408 को जखाऊ और ओखा से भेजा गया।  इलाके की हवाई निगरानी के लिए पोरबंदर से ड्रोर्नियर विमान भेजे गए। 

सर्च के दौरान जखाऊ कोस्ट की ओर से भारत की ओर से एक बोट आती हुई देखी गई। 48 घंटे की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी बोट अल मदीना पकड़ लिया गया। मंगलवार अल सुबह इस बोट से प्रतिबंधक मादक पदार्थ के 194 पैकेट बरामद किए गए हैं। बोट की निगरानी की जा रही है। 

Following a tip-off Ship apprehended a registered Boat 'AL-MADINA' with 06 crew onboard off coast this morning & seized 194 packets of substance. Boat is being escorted 2 4 investigation pic.twitter.com/qX1pygx7XA

— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard)

इस कार्रवाई के बाद तटरक्षक बल ने ट्वीट किया, ‘गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने सुबह में कराची पंजीकृत पाकिस्तानी मात्स्यिकी नौका ‘अल मदीना’ को पकड़ा, उस पर चालक दल के छह सदस्य थे। तटरक्षक बल के जहाज ने उस पर मादक पदार्थ के 194 पैकेट जब्त किये। नौके को जांच के लिए जखाउ ले जाया जा रहा है।’ 

उसने कहा कि विदेशी नाव को पकड़ने के इस अभियान में उसके एक जहाज और दो नौकाएं शामिल थी। 
 

click me!