चुनाव के बाद निवेशक हो जाएंगे मालामाल, जानें किस स्तर को छू सकता है स्टॉक मार्केट

By Team MyNationFirst Published Mar 12, 2019, 7:14 AM IST
Highlights

केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी अनिश्चितता, भारत और अमेरिका के बीच होने वाले संभावित ट्रेड वॉर और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव से भारत का शेयर बाजार अपनी मजबूत बुनियाद के दम पर आगे बढ़ता रहेगा।


लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट का सेंसेक्ट 42 हजार के स्तर को पार कर सकता है। अगर केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनी तो। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव के बाद नतीजे किसी एक पार्टी के पक्ष में न आएं तो बाजार नीचे की तरफ रूख कर सकता है। हालांकि भारतीय फंडामेंटल काफी मजबूत हैं। लिहाजा निवेशकों केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद मालामाल हो सकते हैं।

ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने लोकसभा चुनाव के बाद भारत के स्टॉक मार्केट पर अपनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के परिणाम के बाद अगर केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो सेंसेक्स के 42,000 तक के स्तर को आसानी से हासिल कर लेगा और इस साल के अंत तक सेंसेक्स 47,000 का स्तर भी पार कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट में भी फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की बात कही जा रही है।

क्योंकि कमजोर विपक्ष होने के कारण मौजूदा केन्द्र सरकार को कड़ी टक्कर नहीं मिल रही है। अगर केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी अनिश्चितता, भारत और अमेरिका के बीच होने वाले संभावित ट्रेड वॉर और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव से भारत का शेयर बाजार अपनी मजबूत बुनियाद के दम पर आगे बढ़ता रहेगा।

सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई जबकि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2019 तक सेंसेक्स 47,000 का स्तर भी पार कर सकता है हालांकि अगर बाजार में कमजोरी आती है तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और यह 33,000 तक फिसल सकता है। तेल की बढ़ती कीमतों और इस साल के मई महीने में होने वाले आम चुनाव को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से बाजार में गिरावट आई।

लेकिन भारतीय बाजार में अन्य बाजारों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में साल-दर-साल आधार अर्निंग ग्रोथ 29 फीसदी और 2020 में 26 फीसदी रहने का अनुमान किया जा रहा है।

click me!