सेना का ऑपरेशन रविवार शाम लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पथरी बहक इलाके में शुरू हुआ था। यह इलाका श्रीनगर शहर से 180 किलोमीटर दूर है।
सेना ने बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। रविवार देर शाम 6:30 बजे दो आतंकियों को ढेर किया गया था। सोमवार को भी तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इस कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया।
'माय नेशन' से बात करते हुए श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'सोमवार को तीन और आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। दो आतंकी रविवार शाम मारे गए थे। हालांकि इस कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया।'
उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद आतंकियों को चैलेंज किया गया। आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सेना का ऑपरेशन इसके बाद भी जारी रहा। सोमवार को तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। सेना का ऑपरेशन रविवार शाम लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पथरी बहक इलाके में शुरू हुआ था। यह इलाका श्रीनगर शहर से 180 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है और इसी के चलते वह पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकियों को सीमा पार भेज रहा है। हाल ही में जम्मू के रियासी जिले में पाकिस्तान मूल के तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। वहीं त्राल में भी रविवार को जैश के आतंकी अदनान को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।