पति को गिरफ्तार करने की धमकी देकर दरोगा करता रहा रेप, महिला के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

Published : Jul 12, 2019, 05:48 PM IST
पति को गिरफ्तार करने की धमकी देकर दरोगा करता रहा रेप, महिला के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

सार

 पीड़िता का आरोप है कि, आरोपी पुलिसवालों ने उसके पति का एनकाउंटर करने की धमकी देकर ज्यादती की और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने चेतावनी देते हुए दोनों पुलिस कर्मियों ने एक माह तक जुर्म किया। जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोनों पर केस दर्ज कराया है। 

एटा. जिस पर सुरक्षा का इकबाल हो, वही जर्म करने लगे तो क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही खाकी को शर्मसार करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आया है। अवागढ़ थाने में तैनात दो दरोगाओं को महिला के साथ ज्यादती के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि, आरोपी पुलिसवालों ने उसके पति का एनकाउंटर करने की धमकी देकर ज्यादती की और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने चेतावनी देते हुए दोनों पुलिस कर्मियों ने एक माह तक जुर्म किया। जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोनों पर केस दर्ज कराया है। 

एटा जिले में अवागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। युवक भागकर दिल्ली चला गया। इस बीच अवागढ़ थाने में तैनात दरोगा योगेश कुमार तिवारी युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश देने लगे। पूछताछ के बहाने दरोगा योगेश कुमार तिवारी ने युवक की पत्नी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। 

आरोप है कि, दरोगा ने अपने आवास पर बुलाकर महिला के साथ कई बार संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिया। किसी से यह बात बताने पर पति का एनकाउंटर करने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि, दरोगा योगेश कुमार तिवारी के मकान में ही रहने वाले उसके साथी दरोगा प्रेम कुमार गौतम ने महिला के साथ ज्यादती की। करीब पांच माह बाद बीते दिनों जब युवक अपने घर लौटा तो पत्नी तीन माह के गर्भ से मिली। 

युवक ने तहरीर में लिखा है कि, हत्या की धमकी से घबराई पत्नी दरोगाओं का जुर्म सहती रही। यह भी आरोप है कि, 8 जुलाई को दोनों दरोगाओं ने पीड़ित युवक और उसकी पत्नी को कचेहरी पर बुलाया जानमाल की धमकी देते हुए सादे स्टांप पेपर हस्ताक्षर कराए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मामले की जांच जलेसर के सीओ गुरमीत सिंह को सौंपी। जांच के बाद अवागढ़ थाने में पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर दोनों आरोपी दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली