जिस इंस्पेक्टर ने किया आतंकी कसाब को गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने उसे ही कर दिया सस्पेंड

By Team MyNationFirst Published Aug 10, 2019, 12:38 PM IST
Highlights

संजय गोविलकर को मुम्बई पुलिस आयुक्त सस्पेंड किया है। संजय गोविलकर पर आरोप है कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सोहैल भामला को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि उसको हिरासत में लिया जा चुका था और महज थोड़ी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। 

मुंबई। जिस इंस्पेक्टर बहादुरी दिखाते हुए आतंकी अजमल कसाब को 26/11 के हमले के बाद गिरफ्तार किया था। अब उसी को मुंबई पुलिस के आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय गोविलकर को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी रह चुके सोहैल भामला को गिरफ्तार न करने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। भामला काफी अरसे से फरार चल रहा था।

संजय गोविलकर को मुम्बई पुलिस आयुक्त सस्पेंड किया है। संजय गोविलकर पर आरोप है कि उसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सोहैल भामला को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि उसको हिरासत में लिया जा चुका था और महज थोड़ी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

असल में मुंबई पुलिस में किसी पुलिस अफसर पर इस तरह के आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर पुलिस अफसरों पर अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते रखने के कई मामले सामने आ चुके हैं। दारूद का करीबी सोहैल भामला डी गैंग के लिए नकली नोटों का कारोबार करता था और नकली नोट की सप्लाई के मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है और कोर्ट ने उसे 5 साल की सजा भी सुनाई थी।

लेकिन वह अंतरिम जमानत पर बाहर आ गया और उसके बाद गायब हो गया था। जिसके बाद उसके खिलाफ लुक आउट जारी किया गया था। पिछले हफ्ते ही भामला मुम्बई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था,  जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया बल्कि हल्की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। जिसके बाद वह फिर से गायब हो गया है।

जबकि उसे गिरफ्तार किया जाना था। इसके लिए मुबंई पुलिस ने सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय गोविलकर पर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि मुंबई में 26/11 को आतंकी हमला हुआ था। जिसमें सभी आतंकियों को मार दिया गया था, लेकिन इसमें पाकिस्तानी आतंकी अजमल अमीर कसाब को गिरफ्तार किया था।

click me!