पीएनबी के पैसे लेकर भागे मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

By Team MyNationFirst Published Dec 13, 2018, 6:49 PM IST
Highlights

देश का पैसे लेकर फरार हुए अरबपति भगोड़ों पर कानून का शिकंजा कस रहा है। सीबीआई की अपील पर हीरा व्यापारी नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। वह एंटीगुआ में रह रहा है। 

इंटरपोल ने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस सीबीआई की अपील पर जारी किया गया। जांच एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि 13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ में रह रहा है। उसके भारत प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है।
हालांकि चौकसी ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करने की अपील की थी। उसने खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उसने भारतीय जेलों की हालत खराब बताई। चौकसी का कहना था कि भारत की जेलों में मानवाधिकारों का उल्लंघन होगा। 
चौकसी ने इस साल 15 जनवरी को एंटीगुआ की नागरिकता ली। नवंबर 2017 में एंटीगुआ सरकार ने उसका आवेदन मंजूर किया था।
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस ब्रांच के अधिकारियों की मिलीभगत से 13 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है। 2011 से 2018 के बीच फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (एलओयू) के जरिए रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर की गई।
पीएनबी घोटाले का खुलासा इस साल फरवरी के पहले हफ्ते में हुआ। इससे पहले नीरव मोदी, उसका मामा मेहुल चौकसी और नीरव के परिवार के अन्य सदस्य विदेश भाग गए थे।
 

click me!