असल में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की एक प्रतिनिधि मंडल के साथ श्रीनगर गए थे। हालांकि उन्हें श्रीनगर प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और बाद में उन्हें दिल्ली वापस भेज दिया। हालांकि एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ। लेकिन प्रशासन के दबाव में राहुल गांधी और उनकी टीम को वापस दिल्ली आना पड़ा।
लखनऊ। अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर जाने को पूरी तरह से राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी में इतनी हिम्मत है तो वह गुलाम कश्मीर में जाकर राजनीति करें। उन्होंने राहुल गांधी के कश्मीर जाने की मंशा पर भी सवाल उठाए।
असल में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की एक प्रतिनिधि मंडल के साथ श्रीनगर गए थे। हालांकि उन्हें श्रीनगर प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और बाद में उन्हें दिल्ली वापस भेज दिया। हालांकि एयरपोर्ट पर हंगामा हुआ। लेकिन प्रशासन के दबाव में राहुल गांधी और उनकी टीम को वापस दिल्ली आना पड़ा।
लेकिन अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने राहुल गांधी की इस यात्रा पर ही सवाल उठा दिए। अंसारी ने साफ तौर पर कहा कि अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो वह पीओके में जाकर राजनीति करे। इकबाल अंसारी ने राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछा है कि देश मे कई जगह मसले हैं लेकिन आपके नेता वहां क्यों नहीं जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, वहां जाकर राजनीति क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लागू किया था और देश में इस पार्टी क नेता 70 साल से राजनीति कर इसका फायदा ले रहे हैं।
इकबाल अंसारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्मकर देश में एक कानून का राज स्थापित किया है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर के लोगों का भला हुआ है। गौरतलब है कि अरसे से इकबाल अंसारी भाजपा और उसकी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि विपक्षी दल उनकी तारीफ को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। लेकिन अंसारी अकसर अपनी बातों को साफगोई से रखते हैं।