ईरान लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। पिछले हफ्ते भी उसने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागे थे। हालांकि अभी तक अमेरिका को किसी भी तरह जान माल का नुकसान हुआ है। लेकिन ईरान इन हमलों के जरिए अमेरिका को ये अहसास करा रहा है कि वह आसानी से पीछे नहीं हटने वाला है।
नई दिल्ली। ईरान ने एक बार फिर बगदाद के उत्तर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए चार रॉकेट दागे हैं। इसमें चार ईराकी सैनिकों के घायल हो जाने की खबर है। ईरान को उम्मीद थी कि इस सैन्य ठिकाने में अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। लेकिन अमेरिकी सैनिक अल-बलाद में स्थित इस ठिकाने से जा चुके थे।
ईरान लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। पिछले हफ्ते भी उसने इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागे थे। हालांकि अभी तक अमेरिका को किसी भी तरह जान माल का नुकसान हुआ है। लेकिन ईरान इन हमलों के जरिए अमेरिका को ये अहसास करा रहा है कि वह आसानी से पीछे नहीं हटने वाला है। जानकारी के मुताबिक ईरान ने रविवार को अल-बलाद में स्थित सैन्य ठिकाने में पर हमला किया।
इस हमले में इराकी वायु सेना के चार जवान जख्मी हुए हैं। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के बीच अल-बलाद वायुसेना ठिकाने पर हमले किए। जबकि यहां से अमेरिकी वायुसेना के ज्यादातर जवान पहले ही जा चुके थे। जबकि पिछले कुछ दिनों तक यहां पर अमेरिकी सैन्य टुकड़ियां रहती थीं। गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। अमेरिका ने ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। जिसके बाद ईरान बौखला गया था।
लिहाजा ईरान ने अमेरिका को बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद ईरान कई बार अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर चुका है। हालांकि अभी अमेरिका शांत बैठा हुआ है और वह ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बना रहा है। हालांकि पिछले दिनों ईरान ने दावा किया था कि उसके हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। लेकिन बाद में अमेरिका ने साफ किया था कि ईरानी हमले में उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिका ने शुक्रवार को ही ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।