ईरान ने दी अमेरिका को धमकी, कहा हमला हुआ तो बना देंगे ‘जंग का मैदान’

By Team MyNationFirst Published Sep 22, 2019, 6:30 PM IST
Highlights

पिछले दिनों सऊदी अरब के तेल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद ईरान और अमेरिका के बीच रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए हैं। हालांकि रिश्ते पहले से ही खराब चल रहे थे। लेकिन इस हमले के बाद अमेरिका न ईरान पर और ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए थे। हालांकि अमेरिका ईरान पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। लेकिन ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान से किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया है। 

नई दिल्ली। ईरान ने खुलेतौर पर अमेरिका का धमकी दी है। ईरान ने कहा कि अगर अमेरिका ने हमला किया तो जंग का मैदान बना दिया जाएगा। खाड़ी में अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। दोनों देशों की तरफ से बयानों के जरिए आग में पेट्रोल डालने की कोशिश की जा रही है। इस पर आज ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि उनका देश किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

पिछले दिनों सऊदी अरब के तेल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद ईरान और अमेरिका के बीच रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए हैं। हालांकि रिश्ते पहले से ही खराब चल रहे थे। लेकिन इस हमले के बाद अमेरिका न ईरान पर और ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए थे। हालांकि अमेरिका ईरान पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। लेकिन ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान से किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया है। अब ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर किसी देश ने ईरान पर हमला किया तो वह जंग का मैदान बना देंगे।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने कहा कि अगर किसी देश ने ईरान पर हमला किया तो वह उसे 'युद्ध का मैदान' बना देगा। मेजर जनरल हुसैन सलामी ने यह भी कहा कि ईरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सलामी ने ये विवादित बयान तब दिया है जब ये कहा जा रहा है कि अमेरिका सऊदी के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है और जल्द ही सैन्य कार्यावाही कर सकता है। अमेरिका ने साफ तौर पर तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए  तेहरान की सरकार को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि ईरान अपनी सीमा में अतिक्रमण के लिए किसी भी युद्ध की इजाजत नहीं देंगे।

click me!