क्या कांग्रेस में अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश हो गयी है पूरी, ये नेता है दौड़ में आगे

By Team MyNation  |  First Published Jun 11, 2019, 10:39 AM IST

राहुल गांधी पार्टी में अध्यक्ष के पद पर बदलाव चाहते हैं। लेकिन गांधी परिवार किसी ऐसे व्यक्ति को इसकी कमान सौंपना चाहता है जो परिवार का वफादार हो और ज्यादा तेज तर्रार भी न हो। पार्टी को बेहतर जानता हो और सभी नेताओं से उसके बेहतर संबंध हों। 

नई दिल्ली। क्या कांग्रेस को पार्टी का नया अध्यक्ष मिल गया है। क्योंकि मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने से मना कर दिया है। लिहाजा पार्टी ऐसे नेता का चुनाव इस पद पर करना चाहती है तो गांधी परिवार का वफादार हो। ऐसा माना जा रहा है कि अध्यक्ष की दौड़ में एके एंटोनी सबसे आगे हैं। एंटोनी गांधी परिवार के करीबी माने हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 17 जून से पहले पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी और को नियुक्त किया जा सकता है। क्योंकि 17 तारीख से संसद का सत्र शुरू हो रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यसमिति की दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था, जबकि समिति ने उसे मंजूर नहीं किया था।

हालांकि राहुल गांधी ने उस वक्त साफ कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए। इसके बाद पार्टी में तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे। पार्टी में कुछ नेताओं की ये भी राय थी कि चार कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त किया जाना चाहिए और राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहे।

राहुल गांधी पार्टी में अध्यक्ष के पद पर बदलाव चाहते हैं। लेकिन गांधी परिवार किसी ऐसे व्यक्ति को इसकी कमान सौंपना चाहता है जो परिवार का वफादार हो और ज्यादा तेज तर्रार भी न हो। पार्टी को बेहतर जानता हो और सभी नेताओं से उसके बेहतर संबंध हों।  लिहाजा इस मामले में एके एंटोनी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि उन्हें अंतरिम अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। वर्किंग कमिटी के सदस्यों में अगर एके एंटोनी के नाम की सहमति हो गई, तो उन्हें अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रबंधकों के बीच इस विषय में कोई मतभेद भी नहीं हैं।

क्योंकि जब कभी गांधी परिवार उनसे पद छोड़ने के लिए कहेगा तो वह आसानी से पद छोड़ देंगे। जानकारी के मुताबिक अगर गांधी परिवार एंटोनी का नाम आगे करता तो कांग्रेस कार्यसमिति गांधी परिवार के खिलाफ कोई नहीं जाएगा।

click me!