‘खल्लास गर्ल’ हुई पीएम मोदी की मुरीद

Published : Jan 27, 2019, 06:24 PM IST
‘खल्लास गर्ल’ हुई पीएम मोदी की मुरीद

सार

पिछले दिनों कई अभिनेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और उनसे बेहद प्रभावित हुए थे। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने बकायदा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

मशहूर  फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। उनको केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई। 
ईशा कोप्पिकर ने कई फिल्मों में अभियन किया है और बॉलीवुड की फेमस हस्ती रही है। बॉलीवुड में उन्हें 'खल्लास गर्ल' के नाम से जाना जाता है।

ईशा कोप्पिकर की शादी 2009 में टिम्मी नारंग से हुई। उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा में बनी फिल्म 'काधल कविथाई' थी जो 1998 में आई थी।
ईशा कोप्पिकर की पहली हिंदी फिल्म साल 2000 में आई फिजा थी। इसके बाद उन्होंने 'कंपनी', 'पिंजर', 'डरना मना है', 'गर्लफ्रेंड' जैसी लगभग 45 फिल्मों में काम किया। 
उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2011 में आई 'राख' थी।

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली