mynation_hindi

नाम बदलने की हवा पहुंची बंगाल, इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की कोशिश

Published : Nov 13, 2018, 05:24 PM IST
नाम बदलने की हवा पहुंची बंगाल, इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की कोशिश

सार

पश्चिम बंगाल में भी जगहों का नाम बदलने का दौर चल पड़ा है। यहां के इस्लामपुर का नाम ईश्वरपुर रखने की कोशिश की जा रही है। 

नाम बदलने की हवा से ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं रहा। यहां उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर रख दिया गया है। 
यह बदलाव एक स्कूल में किया गया है। जिसके बैनर पर इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर लिखा गया है। इस बदलाव की वजह से इलाके में तनाव फैल गया है 


स्थानीय विश्व हिंदू परिषद् के नेताओं ने बताया कि ‘इस्लाम’ शब्द मुस्लिम आक्रमणकारियों द्वारा जबरदस्ती थोपा गया था। इस इलाके का वास्तविक नाम ईश्वरपुर ही था। 
जिस स्कूल के बैनर पर नाम बदला गया है। वह विहिप संचालित है और दावा किया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है। 


राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि यह स्कूल राज्य शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है भी नया नहीं। 

PREV