mynation_hindi

60 हमास आतंकियों का खात्मा, 250 बंधकों को छुड़ाया ,देखिए इजरायली सेना के ऑपरेशन का लाइव Video

Anshika Tiwari |  
Published : Oct 13, 2023, 10:38 AM IST
60 हमास आतंकियों का खात्मा, 250 बंधकों को छुड़ाया ,देखिए इजरायली सेना के ऑपरेशन का लाइव Video

सार

Israel-Hamas Conflict: इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग के बीच Israel Defence Force ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ('ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने ऑपरेशन के तहत 60 हमास लड़ाकों को मार गिराया और बंधक बने 250 लोगों को आजाद कराया।

नेशनल डेस्क। इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग अब अंतिम मोड़ पर जाकर ही रूकेगी। इसी बीच इजायरल की डिंफेस फोर्स (Israeli Defence Forces) ने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें हमास आतंकियों के चुंगल से 250 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाया लिया गया। बता दें, इजायरली सेना ने 7 अक्टूबर को हमास के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। जिसके तहत हमास आतंकियों द्वारा अपहरण किए लोगों का छुड़वा रहे हैं। 

IDF ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

IDF ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि-इजरायली सेना ने गाजा सिक्योरिटी फेंस के नजदीक हमास के खिलाफ एक बड़ा लाइव ऑपरेशन करते हुए बंधक बनाए गए 250 लोगों को छुड़ा लिया है और इस दौरान हमास के 60 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया। आप भी देखिए ये वीडियो

 

 

इजरायल ने 60 हमास आतंकियों को मार गिराया

इजरायल डिफेंस फोर्स ने 60 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इजरायली सरकार ने 7 अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के लिए फ्लोटिला 13 स्पेशल IDF यूनिट को गाजा सिक्योरिटी फेंस के पास तैनात किया था। जिसके तहत सैनिकों ने 60 से ज्यादा लड़ाकों को ढेर कर दिया औ 250 लोगों को छुड़ाया। बताया जा रहा है, मारे लड़ाकों में हमास साउथ नौसेना डिवीजन का उप कमांडर मुहम्मद अब अली शामिल था। इससे हमास-इजरायल के बीच टेंशन और ज्यादा बढ़ सकती हैं। 

हमास ने की थी युद्ध की शुरुआत

गौरतलब है, 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने पांच  हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। पानी, हवा के रास्ते आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और जमकर तबाही मचाई। गाजा से इलाकों में हमास लड़ाकों ने ज्यादा बर्बरता की। हमासे के हमले में इजरायल के निर्दोष 1300 लोगों की मौत हुई। आतंकियों ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया और उन्हें गाजा पट्टी ले गए। हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया था और ये कबतक जारी रहेगा किसी को नहीं पता। 

ये भी पढ़ें-'मम्मी आतंकियों ने डैडी को मार डाला'. हमास की बर्बरता से उजड़ी मासूम बच्चों की दुनिया
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण