देखते ही देखते खत्म हो गया परिवार, हमास आतंकियों ने मां-बाप समेत बच्चों किया नरसंहार

By Anshika Tiwari  |  First Published Oct 9, 2023, 4:15 PM IST

Israel Hamas War News in Hindi: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। ये अभी तक का सबसे भीषण हमला है। आतंकी संगठन हमास बदला लेने के लिए आम लोगों का नरसंहार कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर हमास आतंकियों ने एक परिवार की निर्मम हत्या कर दी। 

नेशनल ‍डेस्क। भारत हमेशा मुंबई पर हुए 26\11 हमले को याद रखेगा। पानी के रास्ते घुसे पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में भारी तांडव मचाया था। कुछ इसी तरह फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास (hamas) ने इजराइल (israel) पर अभी तक का सबसे भीषण हमला किया है। हमास जमीन,हवा और समुद्र तीनों ओर से इजराइल (Israel Palestine war) पर रॉकेट दाग रहा है। हर मोर्चे पर लड़ाई जारी है‌। इसी बीच इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के गाजा पट्टी के कई इलाकों को तहस-नहस कर (israel palestine conflict) दिया है । बीते कई दिनों में ऐसे, कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें हमास आतंकी इजरायली नागरिकों के साथ बर्बाद करते दिखे। एक बार आतंकियों ने एक हंसते खेलते परिवार की निर्मम हत्या कर दी।

हमास आतंकियों ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

इजराइल से बदला लेने को उतरे हमास आतंकी आम नागरिकों के साथ बर्बरता कर रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे हैं अपहरण कर रहे हैं और शवों से खिलवाड़ कर रहे हैं। हमास आतंकियों ने तामार-योनातन और उनके 6 वर्षीय बच्चे शचर, 5 वर्षीय अर्बेल और 4 वर्षीय ओमर की निर्मम हत्या कर दी। (Israel Hamas War Live updates) कुछ सेकंड में यह पूरा परिवार धरती से गायब हो गया। बताया जा रहा है हमास आतंकियों ने अभी तक 700 से ज्यादा इजरायली नागरिकों का नरसंहार किया है और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 

Remember their names. Tamar, Yonatan and their children Shachar (6), Arbel (6), Omer (4) were brutally murdered by Hamas terrorists in Kibbutz Nir Oz. An entire family vanished from the face of the earth. More than 700 Israelis were massacred by Hamas terrorists and the death… pic.twitter.com/Kdkf1mI6w8

— Elad Strohmayer (@EladStr)

 

इजराइल ने अमेरिका से मांगी हथियारों की मदद

इजराइल ने अमेरिका से हथियारों के लिए मदद मांगी है (Isrel Palestine dispute)  वही अमेरिका ने तुरंत इजराइल को  गोला बारूद भेजने का ऐलान किया है। इससे इतर इजरायल ने  एक लाख सैनिक गाज की सीमा पर तैनात कर दिए हैं कयास लगाया जा रहे हैं यह कभी भी हमास पर सबसे बड़ा हमला कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'हेलो डैड मुझे बचा लो' हमास आतंकियों के हमले में लापता 22 वर्षीय किम की दर्दनाक कहानी

click me!