Israel Hamas War Live updates: हमास और इजरायल के बीच छिड़ी जंग में हमास आतंकवादी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं और लोगों के साथ बर्बरता कर रहे हैं। इन्ही में से एक है 22 वर्षीय किम जो अब लापता है।
नेशनल डेस्क। इजरायल (israel war) और आतंकी संगठन हमास (hamas israel) के बीच छिड़े यु्द्ध में हालात भयावह हो गए है। मिसाइलों, रॉकेटों की आवाज सुनकर हर किसी का दिल दहल रहा है। सड़कों पर शवों की भरमार है। गलिया रक्त रंजित हैं। लोग अपनों की तलाश कर रहे हैं उनके दर्द का अंदाजा लगाया भी नहीं जा सकता। युद्ध ने हमास (hamas) ने की अब इजरायल ने गाजापट्टी (israel attack) पर एक के बाद एक मिसाइलें दाग ये बता दिया है, युद्ध का अंत किसी दर्दनाक सपने से कम नहीं होगा। हमास आतंकवादी इजरायली नागरिकों के साथ बर्बरता कर रहे हैं। सैकड़ों महिलाओं (israel vs palestine) और सैनिकों को बंधक बनाया गया है। ऐसी ही एक मां अपनी बेटी की तलाश कर रही है जो अब लापता है ।
पार्टी करने गई 22 साल की KIM लापता
22 वर्षीय kim दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी लेकिन उसे क्या पता था ये उसकी जीवन की सबसे खतरनाक पार्टी होगी। जहां नाच-गाने की जगह रॉकेट और मिसाइलें दागी जाएगी। Kim की मां जेनिफर बस बेटी की आस लगाए बैठी है कि उससे उनका कॉन्टेक्ट होगा। किम के पिता दमती (israel palestine conflict) बताते हैं कि किम का फोन आता है वो बहुत डरी हुई थी, कहती है, यहां आतंकवादी हमला हुआ है। वो लोगों को मार रहे हैं, डैड मुझे बचा लो। ये सुनते ही जैसे मैंने सवाल किया तुरंत फोन कट गया और तबसे से किम का कुछ पता नहीं है।
किम के वापस आने की आस में परिवार
किम के परिवार का कहना है, वे बस एक आस लगाए हैं कि उनकी बेटी जिंदा हो, शायद वो आतंकियों के डर से कई छिप गई होगी। वहीं (Isrel Palestine dispute) किम की बहन और छोटा भाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपहरण के वीडियो खंगाल ले रहे हैं ताकि कुछ पता चल सकें। बेटी के वापस न लौटने से ख्याल से जैनिफर का दिल बैठा जा रहा है। परिवार का कहना है, किम घर में सबकी लाडली थी। उसके बिना कोई भी जिंदगी जीने की कामना नही कर सकते है। अब अब उसके लौटने का इंतजार है।
ये भी पढ़ें- Hamas Israel War: 50 साल बाद इजरायल का बड़ा कदम, आर्टिकल 40 'एलेफ' सिखाएगा हमास को सबक ?