mynation_hindi

Hamas Israel War: 50 साल बाद इजरायल का बड़ा कदम, आर्टिकल 40 'एलेफ' सिखाएगा हमास को सबक ?

Anshika Tiwari |  
Published : Oct 09, 2023, 11:18 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 11:23 AM IST
Hamas Israel War: 50 साल बाद इजरायल का बड़ा कदम, आर्टिकल 40 'एलेफ' सिखाएगा हमास को सबक ?

सार

hamas attacks on israel timeline: फिलिस्तानी आतंकी समूह (hamas) ने इजरायल पर अभी तक का सबसे खतरनाक हमला है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच इजारयल ने आर्टिकल 40 एलेफा लागू कर दिया है। 

नेशनल डेस्क।  इजरायल और हमास (hamas israel)के बीच जारी भीषण जंग में दोनों ओर से भारी तबाही जारी है। इजरायल ने हमास का नामों-निशान खत्म करने की कसम खाई है तो दूसरी ओर हमास भी लगातार इजरायल से बदला लेने की बात कर रहा है। इसी बीच इजरायल (israel) ने जबरदस्त पलटवार करते हुए हमास के आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इन सब के बीच सुपर पावर अमेरिका ने हमास के खिलाफ जारी जंग में इजरायल (israel) को सैन्य मदद के साथ समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं इसी बीच इजरायल ने 50 सालों बाद एक बार फिर से इतिहास के पन्ने को बदलने की थान ली है। 

इजरायल ने लागू किया अनुच्छेद 40 

इजरायल ने दुनिया को चौंकाते हुए हमास को करारा जवाब देने और उसका खात्मा करने (israel hamas war) की कसम खाई है। इसी को देखते हुए इजरायल की सैन्य राजनीति कैबिनेट ने हमास (hamas kya hai) के खिलाफ युद्ध (israel hamas news) की आधिकारिक घोषणा करते हुए लगभग 50 सालों बाद अनुच्छेद 40 एलेफ को लागू कर दिया है। बता दे 1973 के योम किप किप्पुर युद्ध के बाद इजराइल ने यह कदम उठाया है जो इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि वर्तमान में स्थित कितनी ज्यादा भयावह है। 


क्या है अनुच्छेद 40 'एलेफ'? (What is article 40) 

अनुच्छेद 40 'एलेफ' (article 40) इजरायल (israel) के संविधान का महत्वपूर्ण भाग है। जिसमें में कहा गया है, इजरायल केवल जुईश लोगों की जमीन है और वह इस बचाने के लिए कुछ भी करेंगे। अनुच्छेद 40 'एलेफ' इसी से निकलकर सामने आया है। जो इजरायली डिफेंस फोर्स (israel defence force IDF) के लिए है। यानी ये आर्टिकल लागू होने के बाद IDF के पास अत्यधिक पावर आ जाती है और वह स्वतंत्रत होकर कुछ भी कर सकती है।, इजरायल को बचाने के लिए हमास को खत्म करना हो या फिर गाजा पट्टी पर बॉमबिंग करना। IDF इन सब के लिए स्वतंत्र है।आर्टिकल 40 लागू होने के बाद IDF  का उद्देश्य केवल इजरायल की सुरक्षा करना है, इसके लिए चाहे उसे कुछ भी करना पड़े।  

इजरायल के समर्थन में उतरा अमेरिका 

इससे इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (hamas war) ने अमेरिकी युद्धपोत और विमानों को तुरंत इसराइल के पास तैनात करने का आदेश दिया है। (israel war) अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आतंकवादी संगठन (hamas news) हमास के खिलाफ जारी इजरायल की लड़ाई में अमेरिका इजरायल के साथ है और हम इजरायल की हर संभव मदद करेंगे।
 

ये भी पढ़ें- 'फ्लीज मुझे मत मारो', चीखती रही युवती, उठा ले गए हमास आतंकी

 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित