mynation_hindi

बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नारा होगा ‘जय महाकाली’

Published : Jun 04, 2019, 12:27 PM IST
बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नारा होगा ‘जय महाकाली’

सार

बीजेपी महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी है कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में हम जय श्री राम और जय महाकाली के नारे के साथ चुनाव में उतरेंगे। 

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह "जय श्री राम" और "जय महाकाली" के नारे के साथ चुनावी समर में कूदेंगे और पार्टी राज्य में तब तक संघर्ष करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाएगा। बीजेपी ने सोमवार को इस बाबत मीडिया को जानकारी दी। 

भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "बंगाल में हमारे नारे 'जय श्री राम' और 'जय महा काली' होंगे। बंगाल माता महाकाली की भूमि है। हमें देवी काली के आशीर्वाद की आवश्यकता है।" बंगाल में लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद विजयवर्गीय मीडिया को संबोधित कर रहे थे। 

बीजेपी नेताओं ने "जय महा काली" के नारे का इस्तेमाल करने का फैसला तब किया जब टीएमसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बाहरी लोगों की पार्टी है जो बंगाल की संस्कृति को नहीं समझती है।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में भाजपा के साथ लगातार चल रही झड़प के बीच "जय हिंद, जय बंगला" के पोस्टर अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर चस्पा कर दिया। ममता ने पोस्ट लिखकर बीजेपी पर धर्म का गलत इस्तेमाल करके राज्य में राज्य में अशांति पैदा करने का आरोप लगाया था। 

ममता बनर्जी ने यह पोस्ट रविवार को लिखी थी। जिसमें उन्होंने दावा किया कि नफरत की विचारधारा का प्रचार करने की कोशिश की जा रही है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए।

ममता ने लिखा कि ‘जय सिया राम',' जय राम जी की ',' राम नाम सत्य है 'आदि धार्मिक और सामाजिक धारणाएं हैं। हम इन भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन भाजपा धार्मिक नारा' जय श्री राम 'का इस्तेमाल कर रही है। जो कि धर्म को राजनीति के साथ मिलाने का गलत प्रयास है’। 

टीएमसी प्रमुख ने यह भी कहा कि वह राजनीतिक रैलियों या किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रमों में इस्तेमाल किए जा रहे किसी विशेष नारे को लेकर नाराज नहीं हैं। 

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी का नारा है "जय हिंद, जय बंगला और वंदे मातरम"।

विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भाजपा का अभियान तब तक अधूरा रहेगा, जब तक कि टीएमसी सरकार को बाहर नहीं किया जाता और बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार स्थापित नहीं हो जाती।

उन्होंने बनर्जी की आलोचना करते हुए आश्चर्य जताया कि "जय श्री राम" के मंत्र का जाप करना राज्य में अपराध जैसा हो गया है। 

उन्होंने सवाल किया कि "बंगाल में 'जय श्री राम' का जाप करना अपराध क्यों है? हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी नेता हमें यह समझाएं’।

विजयवर्गीय ने कहा, "ममता बनर्जी के साथ हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। हम विपक्षी दलों के तुष्टिकरण, आतंकी रणनीति और उत्पीड़न की उनकी नीतियों के खिलाफ हैं। भाजपा न केवल सुशासन प्रदान करेगी, बल्कि बंगाल में भी आतंक मुक्त माहौल बनाएगी।"

भाजपा पश्चिम बंगाल में अपने प्रदर्शन के बारे में मंगलवार यानी आज एक दिवसीय समीक्षा बैठक कर रही है। बीजेपी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से इस बार 18 सीटें जीती हैं। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे