पाकिस्तानी बैट के हमले में तीन जवान शहीद, दो घायल; 2 आतंकी ढेर

By Gursimran Singh  |  First Published Oct 21, 2018, 8:23 PM IST

शहीद हुए तीनों जवान भारतीय सेना के 8 जैकलाई यूनिट के थे। उनकी पहचान हवलदार कौशल कुमार (नौशेरा, जम्मू निवासी), लांस नायक रणजीत सिंह ( डोडा, जम्मू निवासी) और राइफलमैन रजत कुमार बसन (पल्लनवाला, जम्मू निवासी) के रूप में हुई है।

पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) द्वारा सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर किए गए हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। यह हमला रविवार दोपहर दो बजे हुआ। पाक के बैट दस्ते ने आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने के लिए भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाया। 

गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर द्वारा उधमपुर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया है। शहीद हुए तीनों जवान भारतीय सेना के 8 जैकलाई यूनिट के थे। उनकी पहचान हवलदार कौशल कुमार (नौशेरा, जम्मू निवासी), लांस नायक रणजीत सिंह ( डोडा, जम्मू निवासी) और राइफलमैन रजत कुमार बसन (पल्लनवाला, जम्मू निवासी) के रूप में हुई है।

आतंकियों की इस कायराना हरकत का जवाब देते हुए सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मौके पर ही मार गिराया उनसे 2 एके-47 राइफल के साथ भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुआ है। मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं, दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी शिनाख्त की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा में पिछले महीने बीएसएफ जवान के शव के साथ बर्बरता के बाद पाकिस्तान द्वारा यह पहली कायराना हरकत है। सुंदरबनी के घने जंगलों में दोपहर में शुरू हुआ एनकाउंटर सूचना मिलने तक मिलने तक जारी था।

click me!