इसी साल अप्रैल में, सुरक्षा बलों ने एक दिन में 11 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में 7 आतंकवादियों को शॉपियन में सेना और सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया था।
अनंतनाग--भारतीय सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सेतकीपोरा के बिजबिहाड़ा में जारी मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कब्जे में लेकर एनकाउंटर शुरू कर दिया।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तरफ से यह साल का दूसरा सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान है। इसी साल अप्रैल में, सुरक्षा बलों ने एक दिन में 11 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में 7 आतंकवादियों को शॉपियन में सेना और सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया था।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने माय नेशन को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर एक-एक घर की तलाशी लेनी शुरु कर दी।
इस दौरान जब जवानों ने उस घर का दरवाजा खोलने को कहा जिसमें आतंकवादी छुपे हुए थे तो उन्होंने सेना और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड में 6 आतंकवादियों को मार गिराया।
इस मुठभेड़ में अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया है।
मुठभेड़ में आतंकवादियों के मारे जाने की पूष्टि करते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने माय नेशन को बताया कि "दक्षिण कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन में अब तक छह आतंकवादी मारे गए हैं। हमने उनके पास से युद्धों में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक तय नहीं हुई है।
मुठभेड के बाद इलाके में शांती बनाए रखने के लिए प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुल्लम जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। साथ ही जिला प्रशासन ने मुठभेड़ स्थल के पास सीआरपीसी की धारा 144 लगाया है।