जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट, शोपियां में मुठभेड़ जारी

By Team MyNation  |  First Published Aug 2, 2019, 8:20 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने फिर से सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। लेकिन इसमे कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर शोपियां जिले के पांडुशन इलाके में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने टीम बनाकर इस इलाके को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने देर रात को तलाशी अभियान की शुरूआत किया। 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पिछले एक हफ्ते के दौरान पांचवा एनकांटर जारी है। राज्य के शोपियां  जिले के पांडुन्सन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि उसके दो से तीन साथी अभी भी सुरक्षा बलों से घिरे हुए हैं और दोनों तऱफ से लगातार फायरिंग चल रही है। 

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक शोपियां जिले के पांडुन्सन इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने टीम बनाकर इस इलाके को घेर लिया।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने देर रात को तलाशी अभियान की शुरूआत कर दी। खुद को खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों की गोली से एक आतंकी मारा गया है जबकि दो से तीन आतंकी अभी भी घिरे हुए हैं और सुरक्षा बलों पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं।

रात होने के कारण सुरक्षा बलों को दिक्कत हो रही थी लेकिन अब सुबह होने के बाद इस ऑपरेशन में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि अभी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा कि तीन आतंकी घिरे हुए थे जिसमें से एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि किसी भी एजेंसी ने नहीं की है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के दौरान घाटी में ये सुरक्षा बलों का पांचवा एनकाउंटर है। पिछले चार एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने अभी तक आठ आतंकियों को मार गिराया है। जिसके बाद घाटी में आतंकियों को अब मौत का खौफ सताने लगा है।

घाटी में सुरक्षा बल सीधे आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। हालांकि पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने घाटी का दौरा किया था। इसके बाद राज्य में आतंकियों के खात्मे के अभियान में और ज्यादा तेजी आ गयी है।

click me!