उत्तर भारत के तमाम इलाकों से बाइकर्स और ट्रैवलर्स ने बाइक रैली में भाग लिया है। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। रैली में शामिल बाइकर्स की संख्या 80 है।
जम्मू/नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू पर्यटन निदेशालय ने अनूठी पहल की है। सोमवार को बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई गई।
जम्मू टूरिज्म के डायरेक्टर ओपी भगत ने बताया कि "उत्तर भारत के तमाम इलाकों से बाइकर्स और ट्रैवलर्स ने बाइक रैली में भाग लिया है। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। रैली में शामिल बाइकर्स की संख्या 80 है।"
उन्होंने बताया कि "रैली आठ टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जाएगी, जिनमें सुरीनसर, मनसर, बासोहली, सारथल, भद्रवाह, किश्तवाड़, सिंथन टॉप और पतनीटॉप शामिल है। 750 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद रैली पतनीटॉप में समाप्त होगी।"
टूरिज्म विभाग(प्रचार) के डिप्टी डायरेक्टर सुशील कुमार अत्री ने माय नेशन को बताया कि "रैली सुरीनसर और मानसर होते हुए बासोहली को जाएगी, जहां से रैली में शामिल लोग सारथल से भद्रवाह के लिए रवाना होंगे और आखिर में तीसरे दिन किश्तवाड़ से सिंथन टॉप को निकलेगी। इसके बाद पतनीटॉप में इसका समापन होगा।"
अत्री ने यह जानकारी दी कि रैली का मकसद जम्मू रीजन में उन जगहों को प्रकाश में लाना है, जो बेहद खूबसूरत हैं पर लोगों को उनके बारे में पता नहीं है। यह उन इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से इस तरह की एक और रैली आयोजित होगी, इसके बाद इस तरह की रैलियों का सिलसिला चलता रहेगा ताकि राज्य में टूरिज्म का और विकास हो।
विभाग ने रैली में शामिल बाइकर्स और ट्रैवलर्स से आग्रह किया है कि वो अपनी यात्रा पर ब्लॉग और आर्टिकल लिखें ताकि लोग उनके अनुभवों को जान सकें, इससे राज्य के बेहद खूबसूरत इलाकों के प्रति पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा। खास तौर पर उन इलाकों में जहां के बारे में लोग कम जानते हैं।