राज्य में 2,714 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें से 576 कश्मीर संभाग और 2,138 जम्मू संभाग में है। इनमें से 892 मतदान केन्द्रों को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है। इनमें से 428 कश्मीर संभाग और 464 जम्मू संभाग में हैं।
श्रीनगर--जम्मू-कश्मीर नौ चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव में आज सातवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। सातवे चरण में 2,700 से अधिक मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि 2,714 मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें से 576 कश्मीर संभाग और 2,138 जम्मू संभाग में है। इनमें से 892 मतदान केन्द्रों को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया है। इनमें से 428 कश्मीर संभाग और 464 जम्मू संभाग में हैं।
इस चरण में 341 सरपंच और 1,798 पंच की सीटों के लिए 5,575 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 85 सरपंच और 912 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। सरपंच की सीटों के लिए कुल 4,75,865 और पंच की सीटों के लिए 3,45,880 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
The polling for the seventh phase of Panchayat elections in the state of Jammu and Kashmir has begun on Tuesday. The voting commenced at 8 this morning and will conclude at 2 pm.
Read Story| https://t.co/d2GBPotqoI pic.twitter.com/uceHdZU6JV
जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत और छठे चरण में 73.6 प्रतिशत मत पड़े।