जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान, लोगों में दिख रहा उत्साह

By Team MyNationFirst Published Dec 1, 2018, 1:04 PM IST
Highlights

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत मत पड़े थे।

श्रीनगर--जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को 31,00 से अधिक मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गया। यहां पंचायत चुनाव नौ चरण में हो रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 3,174 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह आठ बजे पर शुरू हुआ। इनमें से 410 मतदान केन्द्र कश्मीर संभाग में और 2,764 जम्मू संभाग में हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 771 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें 410 कश्मीर संभाग और 361 जम्मू संभाग में हैं।

 

6th phase of polling for Panchayat elections underway in ; visuals from Udhampur's Malhar polling station. pic.twitter.com/7uCyhVf0dA

— ANI (@ANI)

उन्होंने बताया कि छठे चरण में करीब 7,156 उम्मीदवार 406 सरपंच और 2,277 पंच सीट पर अपनी किस्मत आजमां रहे हैं, जबकि 111 सरपंच और 1,048 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि सरपंच की सीटों के लिए कुल 5,97,396 और पंच की सीटों के लिए 4,57,581 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत मत पड़े थे।

click me!