मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर के लिए अहम फैसला

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:27 AM IST
मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर के लिए अहम फैसला

सार

केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है जम्मू-कश्मीर। अंतरिक्ष तकनीक अनुसंधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रिसर्च सेंटर की स्थापना का लिया फैसला। 

जम्मू-कश्मीर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। यही वजह है कि केंद्र सरकार राज्य में चलने वाले विकास कार्यों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है। इसी क्रम में केंद्र ने जम्मू में प्रतिष्ठित स्पेस टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया है। इससे उत्तर भारत में जम्मू में अंतरिक्ष के क्षेत्र में अनुसंधान, अध्ययन और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के अवसर मिलेंगे।

जम्मू उत्तर भारत का पहला शहर है, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर खोला जाएगा। यह जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के तहत काम करेगा। 

जम्मू के अलावा पूर्वोत्तर से त्रिपुरा को स्पेस टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर की शुरुआत के  लिए चुना गया है। त्रिपुरा में यह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) अगरतला के तहत काम करेगा। 

केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की है। वह अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी भी हैं। डा. सिंह ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 'साराभाई शताब्दी' कार्यक्रमों की शुरुआत के अवसर पर इसकी घोषणा की। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली