Jharkhand News: दुमका में स्पेनिश युवती के साथ पति के सामने गैंगरेप, मारपीट, हैवानों की हरकत ने किया शर्मसार

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 02, 2024, 12:41 PM ISTUpdated : Mar 02, 2024, 12:43 PM IST
Jharkhand News: दुमका में स्पेनिश युवती के साथ पति के सामने गैंगरेप, मारपीट, हैवानों की हरकत ने किया शर्मसार

सार

अतिथि देवो भव का नारा बुलंद करने वाले देश भारत की भूमि पर विदेशी युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने सारी इंसानियत को शर्मसार कर दिया। टूरिष्ट बीजा पर पति के साथ भारत घूमने आई स्पेनिश युवती के साथ सिर्फ गैंगरेप ही नही हुआ, उसके साथ मारपीट भी गई। जिसमें 7 से 8 की संख्या में स्थानीय युवक शामिल बताए जा रहे हैं।  

दुमका। झारखंड के दुमका शहर में टूरिस्ट वीजा पर आई 30 वर्षीय स्पेनिश युवती के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप की घटना हुई है। जिससे हड़कंप मच गया। थाने से लेकर जिले तक के पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। इस सनसनीखेज घटना में 7 से 8 युवक शामिल बताए जा रहे है।

पति के साथ खेत में टेंट लगाकर सो रही थी युवती
दुमका जिले के कुरमाहाट इलाके में एक मार्च की देर रात स्पेन की एक महिला अपने पति के साथ बाइक से घूम रही थी। रात अधिक होने पर वह अपने पति के साथ एक जगह टेंट लगाकर वही आराम करने लगी। उसी दौरान कुंजी गांव के 7 से 8 युवक वहा पहुंचे। आरोप है कि उन लड़कों ने स्पेनिश युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। विरोध करने पर लड़को ने कपल के साथ मारपीट की। सूचना के बाद पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। स्पेनिश लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।

बाइक से भ्रमण पर निकला है कपल
स्पेनिश कपल बाईक से यात्रा पर निकले है। यह कपल सबसे पहले पाकिस्तान गया था। वहा से बांग्लादेश गया। अब बांग्लादेश से दुमका, झारखंड पहुंचा था। दुमका से वह दोनों भागलपुर की तरफ जा रहे थे। रात अधिक होने की वजह से हंसडीहा बाजार से पहले एक खेत के पास टेंट लगाकर सो रहे थे।

पुलिस को अरहर के खेत में मिले युवती के कपड़े
दुमका पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे पुलिस की गस्ती टीम को स्पेनिश महिला बदहवास हालत में मिली। उसने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। खोजबीन के दौरान महिला के कपड़े अरहर के खेत में पड़े मिले। स्पेनिश युवती को मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां जांच के बाद गैंगरेप की पुष्टि हुई।

 

बीजेपी सांसद ने कहा, पुलिस वालों को भेजा जाए जेल
इस सनसनीखेज घटना और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, " मेरे लोकसभा क्षेत्र गोड्डा के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेन की एक महिला यात्री बलात्कार की दुखद घटना हुई है। झामुमो सरकार ने संथाल परगना में अनट्रेंड पुलिस वालो की पोस्टिंग की है। जिससे हत्या, बलात्कार, लूट जैसे अपराधो को बीते 4 महीनो से बढ़ावा मिला है। आदिवासियों की जनसंख्या लगातार घट रही है पूरे संथाल परगना के पुलिस प्रशासन को तुरंत बदलकर पुलिस वालों को ही जेल भेजना चाहिए।"

ये भी पढ़ें.....

UP News: ललितपुर में दो बाईकों की टक्कर, शादी से लौट रहे बाप-बेटी समेत 3 की मौत, 4 घायल

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली