UP News: ललितपुर में दो बाईकों की टक्कर, शादी से लौट रहे बाप-बेटी समेत 3 की मौत, 4 घायल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 2, 2024, 11:25 AM IST

ललितपुर में 01 मार्च की रात एक सड़क दुर्घटना में बाप बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

ललितपुर। यूपी के ललितपुर में 01 मार्च की रात एक सड़क दुर्घटना में बाप बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इस हादसे में मां बेटी समेत चार लोग घायल है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।


महरौनी कस्बे में हुई दुर्घटना
जनपद के मड़ावरा थाना क्षेत्र के बम्होरी कला निवासी निलेश कुमार (19) पुत्र नाथूराम अपने भतीजे अभिराज (10) और रिश्तेदार अनिल अहिरवार (25) निवासी सिमरधा, पाली के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़, मध्य प्रदेश गया था। वहा से तीनों वापस लौट रहे थे। महरौनी कस्बे के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें निलेश की मौके पर ही मौत हो गई।


मृत युवक की पत्नी, दूसरी बेटी की हालत गंभीर
दुर्घटना में दूसरी बाइक सवार प्रीतम सिंह (30) , उसकी पत्नी उर्मिला (26)  और दो बेटियां रंजना (3) व अंजली (2) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी महरौनी भेजा। जहां से सभी की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्रीतम सिंह और उसकी बड़ी बेटी रंजना को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रीतम की पत्नी और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पता चलने पर परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए। प्रीतम भी परिवार के साथ एक शादी समारोह के कार्यक्रम में गया था। सीओ सदर अभय नारायण राय ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उनके परिवार वालों को खबर दे दी गई है।

ये भी पढ़ें.....Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के लिए बदला मतदान का नियम, पढ़ें नए निर्देश

click me!