आखिर क्यों अस्पताल में लालू प्रसाद यादव के वार्ड की चेकिंग कर रही है झारखंड पुलिस

By Team MyNation  |  First Published Apr 3, 2019, 10:40 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन झारखंड पुलिस लालू के वार्ड की लगातार चेकिंग कर रही है। क्योंकि लालू के राजनैतिक विरोधी नीतीश कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन झारखंड पुलिस लालू के वार्ड की लगातार चेकिंग कर रही है। क्योंकि लालू के राजनैतिक विरोधी नीतीश कुमार का कहना है कि लालू प्रसाद यादव अस्पताल से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। लालू को सजायाफ्ता हैं और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता और रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे लालू प्रसाद पर जेल में रहते हुए भी फोन के जरिए चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार का आरोप है कि राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू जेल के अंदर से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नीतीश की शिकायत के बाद झारखंड पुलिस ने लालू प्रसाद यादव के वार्ड की तलाशी ली। पिछले चार दिनों के भीतर लालू के वार्ड की दो बार तलाशी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक रांची सिटी एसपी और सदर डीएसपी की अगुवाई में पुलिस बल ने रिम्स में लालू के वार्ड की तलाशी ली। हालांकि इस तलाशी में उन्हें कुछ नहीं मिला। नियमों के मुताबिक जेल में रहते हुए कोई भी व्यक्ति फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। जबकि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। लालू के पास फिलहाल कोई पद नहीं है और राबड़ी देवी कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रही हैं।

लेकिन पार्टी में चलने वाली गतिविधियां बगैर लालू की अनुमति के बगैर नहीं चलती हैं। हालांकि लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने नीतीश के इस आरोप को बेबुनियाद बताया है नियमों के मुताबिक रिम्स में इलाज करा रहे लालू से मिलने की इच्छा रखने वालों की हर शनिवार को उनसे वहां मुलाकात कराई जाती है।
 

click me!