mynation_hindi

राजद नेता तेजप्रताप को मिली जान से मारने की धमकी, गर्मायी बिहार की राजनीति

Published : Apr 03, 2019, 09:17 AM IST
राजद नेता तेजप्रताप को मिली जान से मारने की धमकी, गर्मायी बिहार की राजनीति

सार

राष्ट्रीय जनता दल की पारिवारिक लड़ाई चरम है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच राजनैतिक लड़ाई अब घर से बाहर दिखने लगी हैं। इसकी बीच अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को राजद के एक नेता ने जान से मारने की धमकी दी है।

राष्ट्रीय जनता दल की पारिवारिक लड़ाई चरम है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों के बीच राजनैतिक लड़ाई अब घर से बाहर दिखने लगी हैं। इसकी बीच अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को राजद के एक नेता ने जान से मारने की धमकी दी है। जिससे राज्य की राजनैतिक गर्माने लगी है। मंगलवार को ही तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान दिया था।

तेज प्रताप यादव को धमकी देने वाले ने पूर्व मंत्री के निजी सहायक सृजन स्वराज के मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने तेजप्रताप और निजी सहायक दोनों को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी। ये घटना मंगलवार रात को 10.39 मिनट की है। उस वक्त तेज प्रताप यादव और उनके निजी सहायक 12 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास में थे। जानकारी के मुताबिक ने दोनों को गोलीमार हत्या करने की धमकी थी।

कहा जा रहा है कि धमकी देने वाले ने अपने को औरंगाबाद के गोह छात्र राजद का अध्यक्ष बताया। करीब 40 सेकंड तक निजी सहायक के फोन पर धमकी दी। इस धमकी के बाद तेज प्रताप ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। थानेदार सनोबर खान ने बताया कि धमकी देने वाले का सुराग लगाया जा रहा है। उधर धमकी मिलने के बाद सृजन कुछ लोगों के साथ मंगलवार को ही गोह के लिए रवाना हो गए। सृजन ने कहा कि इस धमकी से कोई डरने वाला नहीं है।

राजद में दोनों भाईयों की लड़ाई चरम पर है। तेज प्रताप यादव ने राज्य में चार लोकसभा सीटों पर अपने चार प्रत्याशी उतार दिए हैं और उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाटुकारों से घिर गए हैं। तेज प्रताप ने कहा कि वह राजद से अलग नहीं हैं। लेकिन उन्होंने लालू राबड़ी मोर्चा बनाया है और इसी के तहत वह अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण