जींद में भाजपा की बढ़त के बाद मतगणना केंद्र के बाहर विपक्ष का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By Team MyNationFirst Published Jan 31, 2019, 2:19 PM IST
Highlights

भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की देख विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। जिससे के बाद पुलिस के स्थिति संभालने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी। गौरतब है कि हरियाणा के जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। 

जींद—हरियाणा के जींद में हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगड़ना जारी है। इसी बीच खबर है कि सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी काफी आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की देख विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया।

जिससे के बाद पुलिस के स्थिति संभालने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी। गौरतब है कि हरियाणा के जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। जहां कांग्रेस ने राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

वहीं जींद में कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। दोनों सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के नतीजों के लिए वोटिंग की गिनती जारी है।

सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद भी बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा सबसे आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला पिछड़ गए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय चौटाला ने कमबैक किया है, हालांकि वह अब भी दूसरे नंबर पर हैं।

इधर, रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी शाफिया जुबैर खां ने 12,228 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उनके खाते में 8,3311 वोट आए। जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में सातवें राउंड की गिनती के बाद विपक्षी दलों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस समर्थकों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

कुछ देर में बाकी विपक्षी दलों के सदस्य भी लामबंद हो गए और हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने इसके बाद लाठीचार्ज कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हंगामे के बीच मतगणना एक बार फिर शुरू हो चुकी है। जींद के पुलिस अधीक्षक अश्विन शेणवी ने मीडिया से की बातचीत करते हुए दावा किया, 'स्थिति अब कंट्रोल में है।' हालांकि पुलिस और प्रदर्शनकारी रह-रहकर आमने-सामने आ ही रहे हैं और पुलिस उन पर लाठीचार्ज कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर भगाने का प्रयास कर रही है। जींद में हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुला लिया है। वहीं, अधिकारी मामले को सुलझाने में जुट गए हैं। 
 

click me!