mynation_hindi

आईआईटी दिल्ली में नौकरियों की बहार, टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Published : Mar 12, 2019, 04:38 PM ISTUpdated : Mar 12, 2019, 04:39 PM IST
आईआईटी दिल्ली में नौकरियों की बहार, टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

सार

आईआईटी दिल्ली के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इस साल नौकरियों की भरमार है। यहां प्लेसमेन्ट ड्राईव चल रही है। जो कि 31 मई तक जारी रहेगी। 

नई दिल्ली: देश का विख्यात तकनीकी संस्थान आईआईटी दिल्ली एक बार फिर से सुर्खियों में है। क्योंकि यहां के छात्रों के लिए अब तक लगभग एक हजार(1000) नौकरियां ऑफर की गई हैं। जो कि पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा हैं। 

पिछले कुछ दिनों पहले हुई प्लेसमेन्ट ड्राईव में नौकरियों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसकी शुरुआत साल 2018 से हुई। जॉब्स प्लेसमेंट ड्राइव दो  चरणों में होती है। प्लेसमेंट ड्राइव का पहला चरण 1 दिसंबर से शुरू होकर 15  दिसंबर तक चला। वहीं दूसरा चरण 1 जनवरी से शुरू हुआ है जो कि 31 मई तक चलेगा। 

आने वाले महीनों में अभी दिल्ली आईआईटी में और कंपनियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

पिछले साल के मुकाबले इस साल नौकरियों में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।  
साल 2019 में  आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक हजार(1000) प्लेसमेंट ऑफर्स हासिल करके नया कीर्तिमान बनाया है जो पिछले १० सालो में सबसे ज़्यादा है। 

इसमें प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं। ऑफर्स देने वालो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर की कंपनियां शामिल हैं। 

इसमें से 43 छात्रों को विदेश में नौकरियां मिली हैं। जापान, सिंगापुर, कोरिया, जापान, अमेरिका समेत 33 देशों की कंपनियों ने नौकरी के लिए छात्रों को चुना है। साथ ही 160 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स में से 90 पर स्टूडेंट्स ने हामी भरी है | 

एस धर्मराज जो आईआईटी दिल्ली के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के हेड प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि "हमने उम्मीद की थी कि कोर कंपनियों से ऑफर बढ़ेंगे और ऐसा ही हुआ। कोर कंपनियों ने सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत ऑफर दिए हैं जिनमें आईटी कंपनियां शामिल हैं। 

 विस्तार से देखा जाए तो कोर कंपनियों ने 32 प्रतिशत, इनफार्मेशन टेक्नॉलजी ने 20 प्रतिशत, मैनेजमेंट ने 11 प्रतिशत,कंसल्टिंग ने 8 प्रतिशत और फाइनेन्स कंपनियों ने 4 प्रतिशत ऑफर्स दिए हैं 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण