पुलिस स्टेशन में घूम रहे 'भूत' सीसीटीवी में कैद!

By Team MyNationFirst Published Mar 19, 2019, 6:55 PM IST
Highlights

कर्नाटक के तुमाकुरु में कल्लमबेला पुलिस स्टेशन की घटना। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही छाया। लोगों के अजीबोगरीब दावे।
 

क्या भूत होते हैं? क्या किसी ने भटकती आत्माओं को देखा है? ये ऐसे सवाल हैं, जो सुनने में भले ही अटपटे लगें, लेकिन सोचने पर मजबूर कर देते हैं। आमतौर पर अदृश्य शक्तियों को देखने के दावे कई  बार किए जाते हैं, लेकिन इनका कोई प्रमाण नहीं मिल पाता। लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ है, जो सिहरन पैदा करने वाला है। 

"

मामला कर्नाटक के तुमाकुरु में कल्लमबेला पुलिस स्टेशन का है। यहां भूतों की आवाजाही के सीसीटीवी में कैद होने का दावा किया जा रहा है। नेशनल हाईवे चार से सटे पुलिस स्टेशन में लगे कैमरों में कुछ ऐसा कैद हुआ है, जो किसी  के चलने का अहसास देता है। हालांकि वह नजर नहीं आता। कैमरों में कुछ सफेद छाया इधर-उधर आती-जाती नजर आती हैं। 

पुलिस स्टेशन में लगी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसों में मारे गए लोगों की भटकती आत्माएं हैं।  कल्लमबेला रोड पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। बहरहाल, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद से लोगों में डर और हैरानी दोनों है। 

click me!