mynation_hindi

मिलिए कलयुग के श्रवण कुमार से

 
Published : Aug 09, 2018, 12:05 PM IST

आज के जमाने में जहां बच्चे अपने माता पिता से दूर होते जा रहें हैं वहीं पर मेरठ जिले के प्रतापपुर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने अपनी बूढ़ी मां को कावड़ में बैठा कर हरिद्वार से जल लेकर मेरठ आए

सावन का महीना चल रहा है और शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं। कोई नंगे पैर तो कोई कांवड़ लिए भोले बाबा के दर्शन को जा रहा है। लेकिन एक कलयुगी श्रवण कुमार कांवड़ पर अपनी मां को लिए भोले नाथ के दर्शन कर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल आया है। आज के जमाने में जहां बच्चे अपने माता पिता से दूर होते जा रहें हैं वहीं पर मेरठ जिले के प्रतापपुर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने अपनी बूढ़ी मां को कावड़ में बैठा कर हरिद्वार से जल लेकर मेरठ आए। सत्येंद्र ने बताया की उन्होंने यह यात्रा 14 दिनों में पूरी की और वह पिछले साल भी वह इसी तरह से अपनी मां को कावंड़ में लेकर आए थे। उन्होंने बताया की यह सब वह अपनी मां के आशीर्वाद से कर रहें है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया की मां बाप की सेवा करनी चाहिए क्योंकि उनसे बढ़कर इस संसार में कोई नहीं है। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई