कानपुर के अलाउद्दीन ने बनाया किताब पढ़ने का अनोखा विश्व रिकॉर्ड

By Team MyNation  |  First Published Aug 26, 2019, 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले अलाउद्दीन ने लगातार 27 घंटे 5 मिनट किताब पढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 
 

कानपुर: बेहद साधारण परिवार से आने वाले अलाउद्दीन ने लगातार 27 घंटे 5 मिनट तक बिना कुछ खाए पीए बोल-बोल के पढ़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।  अलाउद्दीन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 24 घंटे 5 मिनट पढ़ने का टास्क दिया था । लेकिन अलाउद्दीन ने 27 घंटे किताब पढ़ने का फैसला किया और उसे पूरा करके दिखाया।  

मूल रूप से जौनपुर के बाहरीपुर कला गांव के रहने वाले अलाउद्दीन बेहद साधारण परिवार से है । अलाउद्दीन ने 2014 में इंटर की परीक्षा पास की थी । इसके बाद कानपुर आकर छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय से बीएमएलटी कर रहे है । अलाउद्दीन कोचिंग में पढ़ाकर गुजारा करते है । 

अलाउद्दीन पर नजर रखने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से महेश विश्नोई दिल्ली से आए थे । अलाउद्दीन रविवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर किताब पढ़ने के लिए बैठे थे। जिसके बाद वह बिना खाना खाए और बाथरूम गए बिना लगातार बोल-बोल कर पढ़ते रहे । सोमवार दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर पढ़ना बंद किया । 

इसके साथ ही अलाउद्दीन ने सिंगल सिटिंग लांगेस्ट मैराथन रीडिंग अलाउड अपने नाम कर लिया है । उन्होंने एक ही मुद्रा में बैठकर ये कीर्तिमान हासिल किया है । अभी तक ये रिकॉर्ड लखीमपुर खीरी के यतीश चंद्र शुक्ला के नाम था । जो कि 24 घंटे लगातार किताब पढकर कुछ ऐसा ही रिकार्ड बना चुके थे। लेकिन यतीश चंद्र का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अलाउद्दीन ने 27 घंटे 5 मिनट तक पढकर रिकार्ड बनाया है । 

अलाउद्दीन के मुताबिक ये सिंगल सिटिंग लांगेस्ट मैराथन रीडिंग अलाउड था । जो गोल्डन बुक का 24 घंटे का और गिनीज बुक का  26 घंटे का था।  लेकिन मैने 27 घंटे में दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

अलाउद्दीन ने बताया कि सिंगल सिटिंग में आप को टॉयलेट तक भी नहीं जाना होता है । मैं बहुत गरीब परिवार से हूं मेरे मन में था कि मेरे पैरेंट्स और परिवार के सदस्यो को लोग सम्मान दें, मै कुछ ऐसा करूं कि मेरे परिवार का नाम रोशन हो ।   

click me!