mynation_hindi

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने की महिला से बदसलूकी

Published : Jan 28, 2019, 05:35 PM IST
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने की महिला से बदसलूकी

सार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक ऐसी हरकत कर दी है, जिसकी वजह से हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। उन्होंने एक महिला से ना केवल बदसलूकी की, बल्कि उसे धमकी भी दी। इस घटना के बाद कांग्रेस आलाकमान से सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जोर पकड़ रही है। 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया ने तब अपना आपा खो दिया जब जमीला नाम की एक महिला उनके पास शिकायत लेकर पहुंची।
जमीला उनके पास किसी अधिकारी की शिकायत लेकर आई थी। 

लेकिन जैसे ही उसने अपनी बात शुरु की सिद्धारमैया भड़क गए और उसके हाथ से माइक छीन लिया। 

यही नहीं सिद्धारमैया उस महिला पर भड़क भी गए और चिल्लाने लगे और उसे कंधे पर हाथ लगाकर जबरदस्ती बिठा भी दिया। 

यह पूरी घटना वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। 

इस पूरे वाकये के दौरान उस महिला की मदद के लिए कोई भी नहीं आया, बल्कि सभी उसे ही चुप कराने की कोशिश करते रहे। किसी ने भी सिद्धारमैया को उनकी इस घटिया हरकत के लिए नहीं टोका। 

यह घटना कर्नाटक के मैसूर जिले में हुई।  
 
सिद्धारमैया फिलहाल कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष हैं और वह वर्तमान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से पहले वही राज्य के मुखिया थे। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश