किस वजह से हुई करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या? गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पोस्ट लिखकर बताई वजह

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 05, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Dec 05, 2023, 06:01 PM IST
किस वजह से हुई करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या? गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पोस्ट लिखकर बताई वजह

सार

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। सोशल मीडिया पर बाकायदा पोस्ट करते हुए इसकी वजह भी बताई है। आइए जानते हैं इस हाईप्रोफाइल मर्डर की वजह?

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर हो गया। हत्यारों ने दिनदहाड़े गोगामेड़ी के आवास में घुसकर उन्हें निशाना बनाया। वारदात को अंजाम देने वाला एक हत्यारा भी मौके पर ढेर हो गया। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसमें हत्या की वजह भी बताई है। 

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई ये वजह

रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में, 'सभी भाइयों को राम राम' लिखते हुए कहा है कि मैं रोहित गोदारा कपूरसरी, गोल्डी बराड़ आज सुखदेव गोगामेड़ी की हुई हत्या की सम्पूर्ण जिम्मेवारी लेते हैं। आगे उसने लिखा है कि यह हत्या हमने करवाई है। आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था, उनको मजबूत करने का काम करता था। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें। हालांकि गोदारा ने यह पोस्ट डिलीट कर दी।  

कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?

राजस्थान में इसके पहले भी वारदातों को लेकर रोहित गोदारा चर्चा में रहा है। राजू ठेहट मर्डर की भी रोहित गोदारा ने ​​जिम्मेदारी ली थी। वह मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके स्थित करपुरीसर गांव का निवासी है। साल 2010 में क्राइम की दुनिया में कदम रखने के बाद वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव सदस्य बन गया। फिलहाल विदेश में बैठकर गैंग आपरेट करता है। पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम चर्चा में आया था।

ये भी पढ़े-कौन हैं करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह? जिनको हत्यारों ने घर में घुसकर गोलियों से भून डाला-देखें CCTV Video

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली