जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को दुस्साहसी हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। 3 बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। गोगामेड़ी को इलाज के लिए आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने गोगामेड़ी को डेड घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद गार्ड अजीत सिंह भी घायल हुए हैं। हालांकि गार्ड की तरफ से हुई फायरिंग में एक हमलावर भी मारा गया। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। बाकायदा इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है। 

 

 

कौन हैं करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह?

-राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की राजपूत समाज में बड़ी पैठ थी। 

-50 वर्ष के सुखदेव सिंह शेखावत ने साल 2013 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। पर जीत नहीं सके थे।

-कुछ वर्ष पहले तक यह राजपूत समाज एक बड़ा संगठन था। साल 201 में इसमें टूट हुई और फिर श्री राजपूत करणी सेना अस्तित्व में आया। गोगामेडी उसी संगठन के अध्यक्ष थे।

-राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में गोगामेडी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया था।

-तब गोगामेडी ने प्रशासन पर आरोप मढ़ते हुए आनंदपाल का शव एक महीने तक रखकर प्रदर्शन किया था।

-महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाज के लोग उनकी राय लेने आते थे। उन्होंने अपना निवास स्थान जयपुर और भादरा में बना रखा था।

-गोगामेडी को करीबन एक साल से हत्या की धमकियां मिल रही थी। वह लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे।