करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, डाक्टरों की टीम घर पर ही कर रही इलाज

First Published Jul 27, 2018, 11:08 AM IST
Highlights

करुणानिधि के खराब तबीयत की खबर आई उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों के अलावा राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। करुणानिधि का इलाज उनके आवास पर आए कावारी अस्पात के डाक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है।  कावेरी अस्पताल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अरविंदन सेल्वराज ने बताया कि, ' डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि उम्र संबंधी दिक्क्तों की वजह से अस्वस्थ हैं और उनको बुखार है।

करुणानिधि के खराब तबीयत की खबर आई उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों के अलावा राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे।
उनका हाल जानने के लिए तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम कैबिनेट मंत्री डी जयकुमार और अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी उनके आवास पर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 

कावेरी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि, बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है और उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ था।
करुणानिधि पांच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, आज के समय में उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती है। करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे।
 

click me!