mynation_hindi

कश्मीर में पांच साल में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा आया सामने

Gursimran Singh |  
Published : Sep 09, 2018, 12:39 AM IST
कश्मीर में पांच साल में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा आया सामने

सार

कश्मीर के सभी 10 जिले आतंकवाद से प्रभावित हैं और वहां आतंकियों की मौजूदगी है। कश्मीर घाटी में इस समय 327 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 211 स्थानीय और 116 विदेशी मूल के आतंकी हैं।

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को सुरक्षा बलों की अब तक की सबसे कड़ी मार पड़ रही है। पिछले पांच साल में कई शीर्ष कमांडरों समेत 726 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। एक शीर्ष अधिकारी से मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत इस साल 31 अगस्त तक मारे गए आतंकियों की संख्या 145 के पार पहुंच गई है। यह जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2012 और 2013 में मारे गए आतंकियों की संख्या से दोगुनी है। इन दो साल में क्रमशः 72 और 67 आतंकी मारे गए थे। 

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद यह संख्या लगातार बढ़ी है। पिछले पांच साल में अगस्त तक के आंकड़ों को देखें तो यह सबसे ज्यादा है। वर्ष 2017 में कुल 213 आतंकी मारे गए थे। तब 31 अगस्त तक सुरक्षा बलों ने 139 आतंकियों को ढेर किया था। वर्ष 2014, 2015 और 2016 में मारे गए आतंकियों की संख्या 2018 में 31 अगस्त तक मारे गए आतंकियों से कम है। 

'माय नेशन' को मिले डाटा के अनुसार, 2014 में सुरक्षा बलों ने 110 आतंकियों को ढेर किया, वहीं 2015 में 108 आतंकी मारे गए। हालांकि 2016 में हिजबुल के कमांडर बुरहान बानी के सफाए के बाद इसमें तेजी आई और मारे गए आतंकियों की संख्या 150 तक पहुंच गई। वर्ष 2017 में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 213 आतंकियों को ढेर किया।

एक हैरान करने वाले डाटा के मुताबिक, कश्मीर के सभी 10 जिले आतंकवाद से प्रभावित हैं और वहां आतंकियों की मौजूदगी है। कश्मीर घाटी में इस समय 327 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 211 स्थानीय और 116 विदेशी मूल के आतंकी हैं। ये सभी पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कश्मीर में आतंकवाद फैला रहे हैं। 

327 में से 181, आतंकियों के 'गढ़' कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं। 2016 में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के खात्मे के बाद इस इलाके में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। दक्षिण कश्मीर के चार जिलों शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में 166 स्थानीय आतंकी सक्रिय हैं। वहीं उत्तर कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में सक्रिय आतंकियों में से ज्यादातर विदेशी हैं। 

डाटा के अनुसार, उत्तर कश्मीर में सक्रिय कुल 129 आतंकवादियों में से 94 विदेशी जबकि 35 स्थानीय हैं। सरकारी सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि आने वाले कुछ दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का स्तर  बढ़ाया जा सकता है। कश्मीर में सक्रिय आतंकी कमांडरों जाकिर मूसा, नावेद जट, रियाज नायूक और अन्य का खात्मा सुरक्षा बलों की योजना में शीर्ष पर है। हाल ही में सुरक्षा बलों ने उन आतंकियों की सूची जारी की है, जो उसके निशाने पर हैं।

 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण