mynation_hindi

कश्मीर में सेना के आपरेशन से डरे आतंकी, लोगों से लगा रहे गुहार...

 
Published : Aug 06, 2018, 10:16 AM IST

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी के आधार पर आतंक विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिससे आतंकी बौखला गए हैं। 

कश्मीर में भारतीय सेना ने अलग-अलग मुठभेड़ों में नौ आतंकवादियों को मार गिराया इससे बौखलाए आतंकवादियों ने लोगों को धमकी दी है कि उन्हें सुरक्षा बलों को इलाकों में उनकी मौजूदगी के बारे में सूचित नहीं करना चाहिए। 
माईनेशन को मिले इस वीडियो में एक आतंकवादी घाटी के लोगों को धमकी दे रहा है कि घाटी में उन लोगों के छुपने के स्थान के बारे में सेना को नहीं बताए और सेना के खिलाफ लड़ने में उनकी मदद करें। 

कश्मीर मामलों के जानकार कर्नल आशीष खन्ना (सेवानिवृत्त ) ने माय नेशन को बताया कि, इस वीड़ियों को देखने के बाद यह लगता है कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा बुलाई गई रैली में लोग अपनी मर्जी से नहीं जाते बल्कि उन्हे शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है, और वास्तविकता यह है कि कश्मीर की जनता भारत के साथ है सेना को आतंकवादियों के बारे में नियमित जानकारी देते रहते हैं।" 

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवादी यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि कश्मीर घाटी में एक सशस्त्र संघर्ष चल रहा है और कश्मीर की जनता उनके साथ है, लेकिन हकीकत में स्थानीय लोग आतंकवादियों से तंग आ गए हैं और घाटी में शांति वापस लाने में सुरक्षा बलों की मदद कर रहे हैं।

इस वीडियो में एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी एके-47 राइफल हाथ में लेकर लोगों को संबोधित कर कर रहा है।  कश्मीरी और हिंदी के मिश्रण में बोलते हुए वह स्थानीय लोगों को आतंकवादियों के बारे में सेना को जानकारी नहीं देने की धमकी दे रहा है।

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी के आधार पर आतंक विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिससे आतंकी बौखला गए हैं। 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई