mynation_hindi

कुछ ऐसे हैं नए जमाने के शिवभक्त

Published : Jul 21, 2019, 04:54 PM ISTUpdated : Sep 10, 2019, 11:32 AM IST
कुछ ऐसे हैं नए जमाने के शिवभक्त

सार

उत्तर प्रदेश में भदोही के एक कांवड़िए ने स्केटिंग करते हुए कांवड़ लाने की योजना बनाई है। वह प्रयागराज से स्केटिंग करते हुए गंगाजल लाकर बनारस में काशी विश्वनाथ का अभिषेक करेगा। इस दौरान यह नए जमाने का शिवभक्त स्केट्स पर 130 किलोमीटर की यात्रा करेगा।   

भदोही: कावड़ यात्रा में कावड़िया पैदल और वाहनों से अपनी यात्रा पूरी करते है। लेकिन कुछ कावड़िया अपनी अनोखी यात्रा की वजह से अलग हो जाते हैं। ऐसा ही एक कावड़िया स्केटिंग करते हुए प्रयागराज से काशी जलाभिषेक करने जा रहा है। 130 किलोमीटर की इस कावड़ यात्रा को दीपक यादव नाम का कावड़िया स्केटिंग करते पूरा कर रहा है। हाईवे से स्केटिंग करते जा रहा कावड़िया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिस रफ्तार से वह जा रहा उसे देखने बड़ी संख्या में बाइक सवार लोग उसके पीछे तक जा रहे है।

प्रयागराज जिले के रहने वाले दीपक यादव ने स्केटिंग कर काशी तक सफर तय करने का निर्णय लिया। प्रयागराज से जल लेकर कावड़िया भगवान भोले की नगरी काशी में जलाभिषेक करने जाते हैं। इस यात्रा को देखते हुए 125 किलोमीटर हाईवे पर प्रशासन एक तरफ की सड़क को सिर्फ कावड़ियों के लिए रिजर्व कर देता है। इस वर्ष इस हाईवे पर निर्माण कार्य भी चल रहा है। 

ऐसे में स्केटिंग कर यात्रा को पूरा करने में दीपक को दिक्कते भी रास्ते में आ रही है। उसके कुछ साथी बाइक से उसको घेर भी चल रहे हैं। जिससे कोई हादसा न हो। इस दिनों मौसम भी बहुत गर्म है ऐसे में इतनी लम्बी दूरी स्केटिंग से पूरा करना कोई आम बात नहीं है लेकिन जहां भगवान की भक्ति की बात हो वहां सारे कष्ट अपने आप दूर हो जाते हैं। दीपक का कहना है की उसने कई साल पहले स्केटिंग करना सीखा था और कुछ अलग तरह से भगवान शिव का जलाभिषेक करने जाना चाहता था इसलिए उसने इस वर्ष स्केटिंग के जरिये कावड़ की है सावन के पहले सोमवार को वह काशी में जलाभिषेक करेगा।    

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश