mynation_hindi

चुनाव नतीजों पर ही नहीं बाजार पर भी रखें नजर

Published : May 23, 2019, 07:40 AM IST
चुनाव नतीजों पर ही नहीं बाजार पर भी रखें नजर

सार

आज बाजार का रूख किसी भी तरफ रूख ले सकता है। क्योंकि चुनाव परिणाम पर निवेशकों की भी नजर है। पिछले चार दिनों में निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की है। बुधवार को ही आम चुनाव के परिणाम को देखते हुए शेयर बाजार के सेसेंक्स में 140 अंक का उछाल देखने को मिला।

लोकसभा चुनाव के आज आ रहे नतीजों के साथ निवेशक आज शेयर बाजार पर भी नजर रखें। जिस तरह से एक्जिट पोल के रिजल्ट आये थे और अगर नतीजे उसी हिसाब से रहे तो बाजार हरे रंग में अपने उच्च स्तर को छू सकता है। लेकिन अगर नतीजों में फेरबदल हुआ तो बाजार में गिरावट दर्ज हो सकती है।

आज बाजार का रूख किसी भी तरफ रूख ले सकता है। क्योंकि चुनाव परिणाम पर निवेशकों की भी नजर है। पिछले चार दिनों में निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीदारी की है। बुधवार को ही आम चुनाव के परिणाम को देखते हुए शेयर बाजार के सेसेंक्स में 140 अंक का उछाल देखने को मिला। जबकि बीएसई में 300 अंक ऊपर चढ़ा। जबकि एक्जिट पोल के अगले दिन बाजार में 1400 अंक की बढ़त देखने को मिली थी।

लिहाजा आज उम्मीद की जा रही है कि बाजार किसी भी तरफ रूख कर सकता है। शुक्रवार को सेंसेक्स 140.41 अंक की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक ज्यादातर एक्जिट पोल में एनडीए को सत्ता मिलती दिखाई दे रही है लेकिन इसका पता आज चल पाएगा कि एक्जिट पोल की भविष्यवाणी कितनी सटिक होगी।

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान