देश ने दिल खोलकर केरल की मदद की, मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक हजार करोड़ से ज्यादा जमा

By Team MynationFirst Published Aug 31, 2018, 9:37 AM IST
Highlights

सदी की सबसे बड़ी विभिषिका झेल चुके राज्य केरल में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है पर अभी भी हजारों लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। विपत्ति की इस घड़ी में पूरा देश केरल की जनता की साथ खड़ा रहा है। सीएम रिलीफ फंड में लोगों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है।

बारिश के बाद राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 483 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, ऐसे में ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है।


संकट की इस घड़ी में हिंदुस्तान की जनता ने केरल के लोगों की जो मदद की वो एक मिसाल है। मुख्यमंत्री राहत कोष में 1026 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

: Contribution to Kerala Chief Minister's Distress Relief Fund reaches Rs 1027 Crore pic.twitter.com/BQ4Oltn3KS

— ANI (@ANI)


गुरुवार रात 8 बजे तक केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,026 करोड़ रुपए आ चुके हैं। 4.76 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। 1,026 करोड़ में 145.17 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के जरिए भेजा गया है. वहीं 46.04 करोड़ रुपए यूपीआई से भेजा गया है। सबसे ज्यदा 835.86 करोड़ रुपए सीधे जमा किए गए या चेक से राहत कोष में भेजे गए हैं।


मुख्यमंत्री ऑफिस केरल के ट्वीटर हैंडल से राज्य में सुरक्षाबलों और आपदा प्रबंधन की विभिन्न इकाइयों की तरफ से किए गए राहत और बचाव के कार्यों के लिए आभार जताया है।

 

Kerala says thank you to the personnel of National Disaster Response Force who were part of the rescue efforts during the floods. Their impeccable courage and dedication saved many lives. Kerala will remember your service and sacrifice. pic.twitter.com/nZXDzCnp1z

— CMO Kerala (@CMOKerala)

 

Kerala says thank you to the personnel of Indian Army ( ) who were part of the rescue efforts during the floods. Their impeccable courage and dedication saved many lives. Kerala will remember your service and sacrifice. pic.twitter.com/uTHnb7O5I3

— CMO Kerala (@CMOKerala)


बंद पड़े कोच्ची इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑपरेशन चालू हो चुका है और राज्य में बंद पड़े स्कूल भी खुलने लग गए हैं।

 

Cochin International Airport in Kochi (COK), which was closed due to the floods, has commenced its operations. CM Pinarayi Vijayan congratulated the officials and employees of CIAL on making the airport functional in a short time.

— CMO Kerala (@CMOKerala)

 

The children of Kerala will go back to school tomorrow, with the exception of a few in severely affected areas. Many of these children were affected by the floods. Schools in the affected areas have been sanitized to welcome them.

— CMO Kerala (@CMOKerala)
click me!